पहलवानों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, ब्रजभूषण पर FIR दर्ज करने की मांग

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (13:40 IST)
Wrestlers appeal to Supreme Court: राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरनारत कुश्ती खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, पहलवानों का कहना है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि वे कुश्ती को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। 
 
खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें न्याय नहीं मिला है। इसलिए वे एक बार फिर उन्हें विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा है। खिलाड़ियों ने पिछली बार जनवरी में विरोध प्रदर्शन किया था। 23 अप्रैल से एक बार फिर पहलवान विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आए हैं। 
 
ब्रजभूषण पर लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप : दरअसल, महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इस मामले की जांच के लिए खेल मंत्रालय ने दिग्गज मुक्केबाज मैरीकॉम की 5 सदस्यीय निरीक्षण समिति की घोषणा की थी। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने भी समिति से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। अधिकारी के मुताबिक कुश्ती संघ प्रमुख के खिलाफ 7 शिकायतें मिली हैं, उन सभी की जांच की जा रही है।
 
हमें न्याय नहीं मिला : खिलाड़ियों का कहना है कि करीब तीन महीने हो गए हैं उन्हें न्याय नहीं मिला है। पहलवान साक्षी मलिक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कमेटी को लड़कियों ने बयान दिए हैं, हमारी कोई सुनवाई नहीं हो पा रहे हैं। हम पर आरोप लगाया जा रहा है कि हम खत्म हो गए हैं, इसलिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हम खत्म नहीं हुए हैं। हम कुश्ती को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। हमें झूठा साबित करने की कोशिश न की जाए। हम चाहते हैं कि सच्चाई की जीत हो। 
 
एक अन्य पहलवान विनेश फोगाट ने आंखों आंसू लिए कहा कि कमेटी को ‍पब्लिक में बताना चाहिए कि क्या सही है और क्या गलत है। यदि हम गलत हैं तो हमें सजा मिलनी चाहि? उन्होंने कुश्ती संघ के अध्यक्ष सिंह और हमारा भी नारको टेस्ट होना चाहिए। कौन सही है और कौन गलत पता लग जाएगा। 
 
मिला स्वामी का साथ : इस बीच, पहलवानों को भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का भी साथ मिला है। स्वामी ने ट्‍वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इन डरे हुए खिलाड़ियों के बचाव में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह यूपी से जुड़ा मामला है और मुख्‍यमंत्री योगी के बारे में मेरी अच्छी राय। उल्लेखनीय है कि ब्रजभूषण सिंह का संबंध भी यूपी से है।
 
  
 

सम्बंधित जानकारी

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित नीरज चोपड़ा, जानिए कितनी होगी सैलरी और क्या मिलेंगी सुविधाएं

ऑपरेशन सिंदूर : कश्मीर में आतंकियों के एनकाउंटर का वीडियो, ड्रोन से पता लगाकर किया खात्मा

उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों के नाम पर संग्रहालय बनेगा, CM धामी ने दी मंजूरी

अगला लेख