कुश्ती में 'घमासान', बबीता ने की पहलवानों से बात, साक्षी बोलीं- जारी रहेगा धरना (Live Updates)

Webdunia
गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (12:51 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर दूसरे दिन भी पहलवानों का प्रदर्शन जारी। बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज प्रदर्शन में शामिल। प्रदर्शनकारी पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नियमों में बदलाव और पहलवानों के यौन शोषण पर मचा है बवाल। पल-पल की जानकारी... 
-अयोध्या में 22 जुलाई को भारतीय कुश्ती महासंघ की बैठक, अध्यक्षता करेंगे बृजभूषण शरण सिंह
-साक्षी मलिक ने कहा कि बबीता पर हमें पूरा भरोसा। हमारा धरना जारी रहेगा।
-बबीता फोगाट ने कहा कि सरकार पहलवानों के साथ।
-पहलवानों से मिलने पहुंची अतंराष्‍ट्रीय पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट।
-बबीता ने ट्‍वीट कर कहा, कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियो के साथ खड़ी हूं। मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूं कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूंगी और खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा। 
<

कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियो के साथ खड़ी हूँ। मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूँ कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूँगी और खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा।

— Babita Phogat (@BabitaPhogat) January 19, 2023 >-CPI सांसद बिनॉय विश्वम पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जंतर मंतर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं एक सांसद के रूप में सरकार से अनुरोध करूंगा कि न्याय हो। इनकी बातें अनसुनी नहीं की जानी चाहिए। मैं यहां राजनीतिक विचार थोपने नहीं आया, एक भारतीय के रूप में आया हूं।
-कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप पर कहा कि यह छोटी बात नहीं है। यह आरोप किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं लगाए गए। यह दुर्भाग्य की बात है कि सरकार की जानकारी में लाने के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई। 
-खिलाड़ी अलग-अलग प्रदेशों से आते हैं। इसलिए इसमें सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में समय निर्धारित CBI की जांच हो। सरकार का 'बेटी बचाओ, बटी पढ़ाओ' का नारा था जो आज खोखला दिखाई दे रहा है। भारत सरकार हमारी देश की बेटियों के लिए तुरंत कार्रवाई करे।
<

.@smritiirani जी,

हमारे देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियां आज 'BJP के सांसद' से अपनी इज्जत बचाने के लिए धरने पर बैठी हैं।

इनकी तकलीफ सुनिए। कैसे आपकी पार्टी के सांसद इनका शोषण कर रहे हैं, उस पीड़ा को समझिए।

कुछ तो बोलिए... चुप्पी तोड़िएpic.twitter.com/QrJOSYOJjX

— Congress (@INCIndia) January 19, 2023 >-भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोप लगाए जाने पर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य रेसलर जंतर-मंतर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे।
-पुलिस ने बढ़ाई ब्रजभूषण शरण सिंह के घर की सुरक्षा।
-कोच प्रदीप दहिया का बड़ा बयान, इतने बड़े खिलाड़ी अगर बोल रहे हैं तो कुछ तो सच्चाई होगी। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी को सज़ा भी मिलनी चाहिए। विनेश एक बड़ी महिला खिलाड़ी हैं और अगर वो आरोप लगा रही हैं तो इसका मतलब है उनके साथ कुछ तो हुआ होगा।
-पहलवानों के धरना-प्रदर्शन पर कोच सुरेंदर ने कहा, एक खिलाड़ी गलत हो सकता है इतने खिलाड़ी गलत नहीं हो सकते। जितना अत्याचार अब सुना है उतना कभी नहीं सुना।
-केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से स्पष्टीकरण मांगा है। ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सहित पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर देना होगा जवाब।
-लखनऊ में 18 जनवरी से शुरू होने वाले महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर को भी रद्द कर दिया है।

सम्बंधित जानकारी

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

अगला लेख