Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आखिर ऐसा क्या हुआ, PM नरेन्द्र मोदी को लिखा खून से खत

हमें फॉलो करें आखिर ऐसा क्या हुआ, PM नरेन्द्र मोदी को लिखा खून से खत
, सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (18:03 IST)
देहरादून। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने नमामि गंगे घोटाले की जांच के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को खून से पत्र लिखकर मामले की सीबीआई (CBI) अथवा आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईडी) से जांच की मांग की है।

देहरादून स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार को संवाददाताओं के सामने हाथ से रक्त निकालकर जानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में लिखा, -हे गंगा पुत्र, नरेंद्र मोदी जी.. आप की नमामि गंगे परियोजना में भजनसिंह ने घोटाला किया है। आप इसको जेल भेजेंगे या गंगा मैया से धोखा होने देंगे। ये आप तय करिए....हम गंगा मैया के लिए 29 दिसंबर से गंगा बचाओ यात्रा शुरू कर रहे हैं। हमें आपसे उम्मीद है, इससे पहले भजन सिंह जेल में होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य पेयजल निगम के महानिदेशक भजनसिंह इस मामले में आरोपी हैं। उन्हें गिरफ्तार कर मामले की जांच सीबीआई अथवा ईडी से कराई जाए। उन्होंने कहा अगर 28 दिसंबर तक कार्यवाही नहीं की गई तो 29 दिसंबर को ऋषिकेश से लेकर देहरादून तक गंगा बचाओ यात्रा के जरिए वह मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

उन्होंने बताया कि बीते 7 नवंबर को उनके तथा सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) के अधिवक्ता अनुपम त्रिपाठी ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत मिले घोटाले के 400 पेजों के साक्ष्यों वाली एक पुस्तक मीडिया को सौंपी थी। उन्होंने बताया कि मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने घोटाले की जांच अपर मुख्य सचिव (एसीएस) राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में एक पूर्व सचिव को सौंपी थी।

उन्होंने कहा सरकार मामले में लीपापोती कर रही है। आरोपी भजन सिंह जब तक अपने पद पर है, जांच का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें दूसरों के माध्यम से धमकाने की कोशिश भी कर रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना 100 रुपए चमका, चांदी 310 रुपए उछली