यशवंत सिन्हा ने फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना

Webdunia
गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (16:56 IST)
नरसिंहपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने अपनी ही पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में सिन्हा ने कहा कि भाजपा ने जो घोषणा-पत्र तैयार किया था, उसके अनुसार मोदी सरकार कार्य नहीं कर रही।


उन्होंने कहा कि उस घोषणा पत्र को तैयार करने में वे स्वयं भी शरीक थे, इसलिए वे खुद को भी दोषी मानते हैं कि मोदी सरकार भाजपा के घोषणा-पत्र के आधार पर किसानों को लाभ प्रदान नहीं कर रही है। मोदी सरकारी की नीतियों को किसान विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में किसानों को उपज से 50 प्रतिशत लाभ दिलाने की बात कही गई थी।

इस मौके पर उन्होंने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को भी देश के लिए नुकसानदायक बताया। नरसिंहपुर जिले के किसानों का खुलेआम शोषण होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ना का उचित मूल्य नहीं मिल रहा।

उनके साथ मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री सोमपाल शास्त्री ने सिन्हा की बात का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में शुगर रिकवरी 9.5 होने पर किसानों को 350 रुपए प्रति क्विंटल गन्ना का दाम दिया जा रहा है, वहीं यहां रिकवरी 11.5 से ज्यादा होने  पर सिर्फ 300 रुपए के भाव से गन्ना खरीदा जा रहा है। किसान नेता शिवकुमार शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार की भावांतर योजना और केंद्र की फसल बीमा योजना किसानों के साथ लूट है।

उन्होंने फसल बीमा योजना को बीमा कम्पनियों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि किसानों को इससे कोई लाभ नहीं है। तीनों नेता जिले के गाडरवारा तहसील मुख्यालय गए, जहां इन्होंने राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन में हिस्सा लिया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

मथुरा-काशी पर RSS का बड़ा बयान, दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- कार्यकर्ता चाहें तो करें आंदोलन

Jobs : इस राज्य में आने वाली हैं 10,000 नौकरियां

2,000 रुपए के उछाल के साथ सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 94,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचे भाव

GTRI का सुझाव, भारत अपनी प्राथमिकताओं के नजरिए से करे अमेरिका की हर मांग का आकलन

मलेशिया में गैस पाइप लाइन फटी, भीषण आग से 100 से अधिक लोग झुलसे, 49 मकान क्षतिग्रस्त

अगला लेख