यशवंत सिन्हा ने फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना

Webdunia
गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (16:56 IST)
नरसिंहपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने अपनी ही पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में सिन्हा ने कहा कि भाजपा ने जो घोषणा-पत्र तैयार किया था, उसके अनुसार मोदी सरकार कार्य नहीं कर रही।


उन्होंने कहा कि उस घोषणा पत्र को तैयार करने में वे स्वयं भी शरीक थे, इसलिए वे खुद को भी दोषी मानते हैं कि मोदी सरकार भाजपा के घोषणा-पत्र के आधार पर किसानों को लाभ प्रदान नहीं कर रही है। मोदी सरकारी की नीतियों को किसान विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में किसानों को उपज से 50 प्रतिशत लाभ दिलाने की बात कही गई थी।

इस मौके पर उन्होंने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को भी देश के लिए नुकसानदायक बताया। नरसिंहपुर जिले के किसानों का खुलेआम शोषण होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ना का उचित मूल्य नहीं मिल रहा।

उनके साथ मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री सोमपाल शास्त्री ने सिन्हा की बात का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में शुगर रिकवरी 9.5 होने पर किसानों को 350 रुपए प्रति क्विंटल गन्ना का दाम दिया जा रहा है, वहीं यहां रिकवरी 11.5 से ज्यादा होने  पर सिर्फ 300 रुपए के भाव से गन्ना खरीदा जा रहा है। किसान नेता शिवकुमार शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार की भावांतर योजना और केंद्र की फसल बीमा योजना किसानों के साथ लूट है।

उन्होंने फसल बीमा योजना को बीमा कम्पनियों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि किसानों को इससे कोई लाभ नहीं है। तीनों नेता जिले के गाडरवारा तहसील मुख्यालय गए, जहां इन्होंने राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन में हिस्सा लिया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख