नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक मानसून की वापसी में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा जिसकी वजह से देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। मुंबई में भारी बारिश की वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में रातभर बारिश हुई और शनिवार की सुबह दिल्ली के लगभग हर इलाके में लगातार बारिश हो रही है।
आईएमडी ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में अगले 3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, वहीं मुंबई में भी लगातार बारिश हो रही रही है। आईएमडी ने इसके साथ ही देश के कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने भारी बारिश को देखते हुए शनिवार के लिए मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-नोएडा में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया है। कई इलाकों में बिजली भी काटी गई है। हालांकि दिल्ली में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई और हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ। दिल्ली में अगले 3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।
आईएमडी के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पश्चिम मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। आईएमडी ने अगले 3 से 4 दिनों के दौरान तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है।
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तटीय आंध्रप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तेलंगाना, विदर्भ, पश्चिमी मध्यप्रदेश और पश्चिमी उत्तरप्रदेश होते हुए उत्तर-पश्चिम उत्तरप्रदेश तक फैली हुई है। दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश, दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और उत्तर-पश्चिम उत्तरप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वी बिहार, तटीय आंध्रप्रदेश, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
बिहार, उत्तरप्रदेश के शेष हिस्सों, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, तटीय आंध्रप्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, केरल, तमिलनाडु, पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
तटीय आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, आंध्रप्रदेश के शेष हिस्सों और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, बाकी पूर्वोत्तर भारत और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।
Edited by: Ravindra Gupta(स्काईमेट/एजेंसी)