उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जनता को समर्पित किया था। उस समय दावा किया गया था कि अन्य एक्सप्रेस वे की तुलना में ये एक्सप्रेस वे न सिर्फ मजबूत है बल्कि इसकी गुणवत्ता भी बेहद अच्छी है। 341 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे 9 जिलों लखनऊ से होते हुए बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरता है।बारिश में धंसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे!@BJP4India के काम सामने आ रहे!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 7, 2022
देशभर में "जन-धन" की बर्बादी बता रहे!#BJPFails pic.twitter.com/cLwc9SOuQ8