Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Yes Bank के शेयरों में लगातार चौथे दिन जोरदार तेजी, भाव 50 प्रतिशत बढ़े

हमें फॉलो करें Yes Bank के शेयरों में लगातार चौथे दिन जोरदार तेजी, भाव 50 प्रतिशत बढ़े
, बुधवार, 18 मार्च 2020 (11:51 IST)
नई दिल्ली। येस बैंक के शेयरों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र के दौरान तेजी रही। एसबीआई ने कहा कि वह बैंक में 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने का इच्छुक है जिसके बाद उसके शेयरों में 50 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला।
शुरुआती कारोबार के दौरान येस बैंक के शेयर 49.95 प्रतिशत बढ़कर 87.95 रुपए पर पहुंच गए। एनएसई में येस बैंक के शेयर 48.84 प्रतिशत बढ़कर 87.30 रुपए के भाव पर थे। इस तरह 4 दिनों में शेयर 251 प्रतिशत बढ़ गया है।
 
इससे पहले मूडीज ने मंगलवार को येस बैंक की रेटिंग को अपग्रेड किया था जिसके बाद उसके शेयरों में 59 फीसदी की छलांग देखने को मिली। बैंक की पुनर्गठन योजना की घोषणा के बाद से उसके शेयरों में लगातार तेजी है।
 
भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि येस बैंक में एसबीआई की हिस्सेदारी करीब 43 प्रतिशत है और अब 3 साल की लॉक-इन अवधि से पहले उनका बैंक येस बैंक के एक भी शेयर नहीं बेचेगा। उन्होंने कहा कि वे बोर्ड से येस बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने के लिए बात करेंगे।
 
एसबीआई को शुरुआत में येस बैंक की इक्विटी पूंजी में 7,250 करोड़ रुपए निवेश करके 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी लेनी थी, लेकिन जैसे ही 7 अन्य ऋणदाता आए, एसबीआई केवल 43 प्रतिशत या 60.50 करोड़ शेयर ही खरीद सका। इस तरह उसने 6,050 करोड़ रुपए का निवेश किया।
 
रजनीश कुमार ने कहा कि चूंकि निवेशकों की प्रतिक्रिया बेहत उत्साहजनक थी इसलिए पूंजी जुटाने के पहले दौर में हमने केवल इतना हिस्सा ही लिया। उन्होंने कहा कि वास्तव में मैं अपने बोर्ड से हिस्सेदारी लेने के अधिकतम स्वीकार्य स्तर 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बढ़ाने की अनुमति लेने के लिए उत्सुक हूं और यह मेरी प्रतिबद्धता है कि एसबीआई 3 साल के लॉक-इन से पहले एक भी शेयर नहीं बेचेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live updates : कोरोना वायरस के खौफ से दुनियाभर में पसरा सन्नाटा, लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले