योगेन्द्र यादव का प्रहार, 'आप' आत्महत्या के लिए तैयार...

Webdunia
गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (22:57 IST)
नई दिल्ली। स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनावों के नतीजों पर आम आदमी पार्टी (आप) पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि यह पार्टी अपने कथित कुशासन, गलतियों, भ्रष्ट्राचार और लोगों के साथ किए गए वादों को निभाने में नाकाम रहने के कारण अब आत्महत्या करने पर पूरी तरह तैयार है।
 
गौरतलब है कि राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे ही घोषित हुए हैं और इसमें आप पार्टी के उम्मीदवार की जमानत ही जब्त हो गई और यह सीट भारतीय जनता पार्टी भाजपा-शिरोमणि अकाली दल गठबंधन के खाते में गई है। इस पर मनजिंदर सिंह सिरसा चुने गए हैं।
 
यादव ने  कहा कि इस बात से कोई इनकार नहीं है कि आप पार्टी के खात्मे में भाजपा का कोई हाथ नहीं है, लेकिन यह पार्टी अपने कुशासन, गलतियों, भष्ट्राचार और जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रहने के कारण आत्महत्या करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
 
उन्होंने निगम चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि हम लोकतांत्रिक राजनीति में बहुत ही अप्रत्याशित घटनाओं को देख रहे हैं। भाजपा इस पार्टी के खात्मे के लिए पूरी तरह जंग छेड़े हुए है लेकिन उसे अपने मंसूबों में सफलता नहीं मिलेगी क्योंकि आप पार्टी का नेतृत्व खुद ही अपने विनाश की प्रकिया में है। हम नहीं जानते कि हत्या पहले होगी या आत्महत्या।
 
उन्होंने कहा  कि ऐसे समय जब सभी पार्टियों दिल्ली में एक दूसरे के सफाए पर उतारू है, मगर स्वराज इंडिया का पूरा ध्यान राजधानी को गंदगी और कूड़े-कचरे से निजात दिलाने पर है। पार्टी ने अपना दृष्टिकोण दस्तावेज" साफ दिल साफ दिल्ली "पहले  ही जारी  कर दिया है और कल अपना विस्तृत घोषणा-पत्र जारी करेगी। राजधानी में 23 अप्रैल को तीनों निगमों के लिए चुनाव होंगे। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख