मुख्यमंत्री योगी के ड्राइवर आदित्य पर जुर्माना..!

Webdunia
शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (18:03 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों स्वच्छता को लेकर कई बड़े अभियान चला रहे हैं। उनके इस अभियान में सभी सरकारी कर्मचारी अपने-अपने विभाग को स्वच्छ करने में जुटे हुए हैं। इसी के तहत सचिवालय परिसर को भी स्वच्छ रखने के लिए एक दस्ता भी सक्रिय है। 
 
दस्ता सचिवालय परिसर के अंदर एकाएक जांच पड़ताल करता है और जो भी व्यक्ति ड्यूटी के दौरान अगर पान मसाला खाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर जुर्माने का भी प्रावधान है। जुर्माना वसूलने की जिम्मेदारी भी इस दस्ते को दी गई है, लेकिन सचिवालय में उस समय हड़कंप मच गया जब इस दस्ते ने सचिवालय के अंदर तंबाकू खाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार चालक पकड़ लिया और सजा के तौर पर कार चालक पर जुर्माना लगा दिया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सचल दस्ते ने सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री योगी के कार चालक आदित्य प्रकाश को पान मसाला खाते पकड़ा था। इसको लेकर सचल दस्ते ने मुख्यमंत्री योगी की सफाई को लेकर शुरू की गई ईमानदार पहल को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर पर 500 रुपए का जुर्माना ठोंक दिया। 
 
सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे सचिवालय परिसर को साफ-सुथरा बनाने में न सिर्फ मदद मिलेगी, बल्कि कर्मचारियों को तंबाकूजनित बीमारियों से बचाने में मदद भी मिलेगी। संघ भी इस अभियान में कारगार भूमिका निभाएगा। गौरतलब है कि योगी सरकार में ड्यूटी के दौरान पान मसाला और ध्रूमपान करने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। आदित्य प्रकाश राज्य संपत्ति विभाग के कर्मी ओपि और योगी आदित्यनाथ के वाहन चालक हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर पूर्व गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लई का बयान

सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 80Km की रेंज, 25kmpl की टॉप स्पीड, नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरूरी

अमित शाह की तरह क्यों बनना चाहती हैं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता?

BSNL की सिम बंद नहीं होगी, रोजाना खर्च करने पड़ेंगे सिर्फ 5 रुपए, जानिए कौनसा है सस्ता प्लान

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

अगला लेख