मुख्यमंत्री योगी के ड्राइवर आदित्य पर जुर्माना..!

Webdunia
शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (18:03 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों स्वच्छता को लेकर कई बड़े अभियान चला रहे हैं। उनके इस अभियान में सभी सरकारी कर्मचारी अपने-अपने विभाग को स्वच्छ करने में जुटे हुए हैं। इसी के तहत सचिवालय परिसर को भी स्वच्छ रखने के लिए एक दस्ता भी सक्रिय है। 
 
दस्ता सचिवालय परिसर के अंदर एकाएक जांच पड़ताल करता है और जो भी व्यक्ति ड्यूटी के दौरान अगर पान मसाला खाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर जुर्माने का भी प्रावधान है। जुर्माना वसूलने की जिम्मेदारी भी इस दस्ते को दी गई है, लेकिन सचिवालय में उस समय हड़कंप मच गया जब इस दस्ते ने सचिवालय के अंदर तंबाकू खाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार चालक पकड़ लिया और सजा के तौर पर कार चालक पर जुर्माना लगा दिया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सचल दस्ते ने सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री योगी के कार चालक आदित्य प्रकाश को पान मसाला खाते पकड़ा था। इसको लेकर सचल दस्ते ने मुख्यमंत्री योगी की सफाई को लेकर शुरू की गई ईमानदार पहल को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर पर 500 रुपए का जुर्माना ठोंक दिया। 
 
सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे सचिवालय परिसर को साफ-सुथरा बनाने में न सिर्फ मदद मिलेगी, बल्कि कर्मचारियों को तंबाकूजनित बीमारियों से बचाने में मदद भी मिलेगी। संघ भी इस अभियान में कारगार भूमिका निभाएगा। गौरतलब है कि योगी सरकार में ड्यूटी के दौरान पान मसाला और ध्रूमपान करने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। आदित्य प्रकाश राज्य संपत्ति विभाग के कर्मी ओपि और योगी आदित्यनाथ के वाहन चालक हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

अगला लेख