योगी आदित्यनाथ होंगे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री

Webdunia
शनिवार, 18 मार्च 2017 (19:20 IST)
भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। भाजपा विधायक दल की बैठक में आज उनके नाम का ऐलान हुआ। केंद्रीय मंत्री वैकेंया नायडू ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड का अजय बना यूपी का 'आदित्य'  
यह भी पढ़ें :  कैसे हैं कट्‍टर हिन्दू छवि वाले आदित्यनाथ के तेवर...  
 
 पेश हैं बैठक से जुड़े ताजा बिंदु-
* आदित्यनाथ आज (शनिवार को) राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
* आदित्यनाथ, केशव मौर्य और दिनेश शर्मा तीनों में से ही कोई विधायक नहीं है। इन सभी को विधानसभा चुनाव लड़ना होगा।
* रविवार को दोपहर 2.15 बजे आदित्यनाथ मुख्‍यमंत्री शपथ लेंगे। केशव मौर्य और दिनेश शर्मा उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 
* शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य केन्द्रीय मंत्री भी भाग लेंगे। 
* आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, जम्मू-कश्मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती एवं भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्‍यमंत्री शपथ समारोह में शामिल होंगे। 
* केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने योगी आदित्यनाथ के नाम की आधिकारिक घोषणा की। 
* वेंकैया ने कहा कि विधायक दल की बैठक में योगी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। 
* वरिष्ठ विधायक ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका कई विधायकों ने अनुमोदन किया। 
* योगी जी के नाम के अलावा किसी और नाम का प्रस्ताव नहीं आया।   
* केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्‍यमंत्री होंगे। 
* भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा भी उपमुख्‍यमंत्री होंगे। 
* मुख्‍यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा होने के बाद योगी ने कहा कि मुझे राज्य के विकास के लिए 325 विधायकों का साथ चाहिए। हम सब मिलकर यूपी का विकास करेंगे। 
* आदित्यनाथ ने कहा कि इतने बड़े राज्य को चलाने के लिए मुझे दो सहयोगी चाहिए। इसका सीधा अर्थ है कि दो लोगों को उपमुख्‍यमंत्री बनाया जाएगा।
* पूर्वांचल में आदित्यनाथ की गहरी पैठ है। 
* वे गोरखपुर सीट से लगातार पांच बार सांसद रहे हैं। 
* लोगों का कहना है कि योगी जी राम मंदिर बनवाएंगे। 
* लोगों का मानना है कि योगी के नेतृत्व में राज्य का विकास होगा। 
* विधायकों ने आदित्यनाथ के नाम पर मोहर लगाई। 
* गोरखपुर में लोग जश्न में डूबे। 
* बैठक स्थल पर आदित्यनाथ समर्थक खुशियां मना रहे हैं और योगी के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। 
एएनआई के हवाले से खबर आदित्यनाथ होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री। 
* महंत आदित्यनाथ बने उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री। 
* बैठक स्थल के बाहर हजारों की संख्‍या में आदित्यनाथ के समर्थक मौजूद हैं। वे योगी योगी के नारे लगा रहे हैं। 
* खबर है कि केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू करेंगे मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा। 
* विधायकों ने ताली बजाकर योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।
* राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा भी बैठक में पहुंचे। शर्मा को उपमुख्‍यमंत्री बनाया जा सकता है। 
 * विधायकों ने ताली बजाकर योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।
* बैठक में मंच पर सिर्फ एक कुर्सी रखी गई है। बाकी सभी विधायक मंच से नीचे बैठे हुए हैं।
* भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू।
* महंत आदित्यनाथ भी बैठक में पहुंचे।
* यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव मौर्य और ओम माथुर भी बैठक में मौजूद। 
* आदित्यनाथ को मुख्‍यमंत्री बनाया जा सकता है। 
* केशव मौर्य और दिनेश शर्मा हो सकते हैं उपमुख्‍यमंत्री।
* विधायक दल की बैठक के बाद होगा मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख