गुंडे-बदमाशों को योगी आदित्यनाथ की कड़ी चेतावनी

Webdunia
रविवार, 26 मार्च 2017 (20:48 IST)
गोरखपुर। योगी आदित्यनाथ मुंख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर के दो दिनी दौरे पर आए। एक समारोह में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जीत के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। साथ ही उन्होंने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि गुंडे या सुधर जाएं या फिर उत्तरप्रदेश छोड़कर चले जाएं, वरना उन्हें वहां भेज दिया जाएगा जहां कोई नहीं जाना चाहता है।
 
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तरप्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त होगा। इसके अलावा कानून-व्यवस्था बेहतर होगी। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि कहीं गड़बड़ी हो तो मुझे बताएं। योगी आदित्य नाथ ने बाबा गंभीरनाथ शताब्दी की पुण्यतिथि समारोह में कहा कि मैं गंभीरनाथजी की पांचवी पीढ़ी में हूं। गंभीरनाथ बहुत बड़े सिद्ध संत थे। बहुत सारे लोगों ने विश्वविजेता बनने का सपना देखा था। सिकंदर भी उसमें से एक था। जब वह यहां आया तो किसी ने बताया कि यहां एक योगी बैठा है जो चमत्कार करता है। तब सिकंदर के अपने सेनापति के माध्यम से मिलने के लिए योगी को संदेश दिया। योगी ने कहा कि हम किसी विश्वविजेता को नहीं जानते हैं। मैं सिर्फ विश्वविधाता को जानता हूं। यही बात तुलसीदास ने भी कही थी। तुलसीदास के पास अकबर ने संदेश भेजवाया कि आपको दिल्ली के बादशाह बुला रहे हैं, तब तुलसीदास ने कहा था कि यहां तो एक ही राजा है, वे हैं श्रीराम।
 
मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से पूछा क्या कहा था तुलसीदास ने? लोगों ने कहा- जय श्रीराम। उन्होंने कहा कि तुलसीदास ने अकबर को कभी राजा नहीं माना था किस को राजा माना था? लोगों ने कहा जय श्रीराम। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग जब बाबा गंभीर नाथ के बारे में पढ़ते हैं, सुनते हैं तब लगता है कि यदि मनुष्य अपने सूक्ष्म जगत के बारे में जानने की कोशिश करे तो सब कुछ जान सकता है। यह बात बाबा गंभीर नाथ में थी। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में संतों की एक गौरवशाली परंपरा रही है और देशवासियों ने हमेशा से इस परंपरा का सम्मान किया है।  (एजेंसियां)

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

जयराम रमेश का सवाल, गांधी और गोडसे के बीच कहां खड़े हैं मोदी?

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, हैकर्स ने चलाया क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा वीडियो

स्कूल से लौट रही आदिवासी नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश जारी

प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, आज की राजनीति में जहर घुल चुका है

शाह ने दी नक्सलियों को हथियार छोड़ने की चेतावनी, वरना परिणाम भुगतने को रहें तैयार

अगला लेख