तोड़ेंगे अंधविश्वास, क्या जाएगी योगी आदित्यनाथ...

Webdunia
गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (16:00 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा यात्रा से जुड़े अंधविश्वास को तोड़ने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 दिसंबर को नई मेट्रो लाइन के उदघाटन के मौके पर योगी मौजूद रहेंगे।

भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर 25 दिसंबर को मेट्रो की वायलेट सेवा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी के साथ उपस्थित रहेंगे। इस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने वह 23 दिसंबर को नोएडा जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जनता के हित में कार्य करने में भरोसा रखते हैं। वह अंधविश्वास में यकीन नहीं करते, जिसकी वजह से पूर्व के मुख्यमंत्री नोएडा जाने से बचते रहे हैं। नोएडा यात्रा के साथ ही योगी इस अंधविश्वास को तोड़ देंगे।

राजनीतिक गलियारों में नोएडा को लेकर अंधविश्वास है कि नोएडा जाने वाला मुख्यमंत्री सत्ता खो देता है। योगी से पहले के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी नोएडा जाने से बचते रहे। वह मई 2013 में नोएडा में हुए एशियाई विकास बैंक के शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे हालांकि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
 
अखिलेश यादव ने छह लेन के यमुना एक्सप्रेसवे तक एक्सेस सहित 3300 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया था।
 
अखिलेश से पहले उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और राजनाथ सिंह भी नोएडा जाने से परहेज करते रहे हैं। अंधविश्वास को उस समय बल मिला, जब पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह नोएडा गए और जून 1988 में उनकी कुर्सी चली गई।
 
बसपा सुप्रीमो मायावती 2007 से 2012 के बीच मुख्यमंत्री रहीं। इसी कार्यकाल में वह नोएडा में राज्य सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुईं। जब बसपा 2012 का विधानसभा चुनाव हारी तो यह अंधविश्वास फिर से सुर्खियां बना। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मौसी बना रही थी इंस्टाग्राम के लिए रील, गंगा में डूब गई 4 साल की भानजी

CM सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल, लोकायुक्त पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

सावधान! दुकानदार ने अंकल कहा तो भड़का ग्राहक, साथियों को बुलाकर कर दी पिटाई

योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली महिला निकली मनोरोगी, पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा

यूपी, केरल और पंजाब में उपचुनाव की तारीख बदली, क्या है इस फैसले की वजह

सभी देखें

नवीनतम

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

मालेगांव ब्लास्ट मामले की सुनवाई कर रही कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

ISRO Chief सोमनाथ का बड़े उद्योग घरानों से अंतरिक्ष क्षेत्र में उतरने का आह्वान

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

अगला लेख