Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब ड्रोन के जरिए खाना पहुंचाएगा Zomato, मात्र 10 मिनट में तय होगी 5 किमी दूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब ड्रोन के जरिए खाना पहुंचाएगा Zomato, मात्र 10 मिनट में तय होगी 5 किमी दूरी
नई दिल्ली , गुरुवार, 13 जून 2019 (08:06 IST)
नई दिल्ली। खाद्य पदार्थों की डिलिवरी करने वाली दिग्गज कंपनी जोमैटो ने ड्रोन के जरिए खाने की आपूर्ति करने सफल परीक्षण किया है। इस दौरान ड्रोन ने अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटा की गति हासिल की।
 
कंपनी ने देश में ड्रोन से खाने की डिलिवरी (आपूर्ति) करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पिछले साल दिसंबर में लखनऊ की स्टार्टअप कंपनी टेक ईगल इनोवेशन का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।
 
जोमैटो ने बुधवार को बयान में कहा कि एक हाइब्रिड ड्रोन का उपयोग करके यह परीक्षण किया गया था। यह पांच किलोमीटर की दूरी को करीब 10 मिनट में तय करने में सक्षम है।
 
जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपेंदर गोयल ने कहा, 'खाने की आपूर्ति के समय को 30.5 मिनट से घटाकर 15 मिनट करने का सिर्फ एक ही रास्ता हवाई मार्ग है। सड़कों के माध्यम से तेज आपूर्ति करना संभंव नहीं है। हम सतत और सुरक्षित वितरण प्रौद्योगिकी के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैच से पहले न्यूजीलैंड के रॉस टेलर की भारतीय स्पिनरों को चेतावनी, क्या होगा कुलदीप - चहल का जवाब?