अब कौन करेगा नरेन्द्र मोदी की ड्रेस डिजाइन..?

Webdunia
मंगलवार, 22 जुलाई 2014 (11:39 IST)
नई दिल्ली। जब भी ड्रेसिंग की बात आती है तो ज्यादातर भारतीय नेताओं के पास ड्रेस चुनने के लिए एक लम्बी ‍सूची होती है। वे खादी का कुर्ता पायजामा पहन सकते हैं या नेहरू जैकेट। विदेशी दौरों पर बंद गले का काला या फिर ग्रे सूट की ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं। फिर भी भारतीय प्रधानमंत्रियों की पहचान कभी भी तड़क भड़क के लिए नहीं रही है। लेकिन, जब पैकेजिंग और प्रजेंटेशन की बात आती है तो नरेन्द्र मोदी अपनी राजनीतिक बिरादरी से काफी आगे नजर आते हैं।
FILE

द इकॉनामिक टाइम्स में सोमवार को छपी एक खबर के मुताबिक अपने आप को अब तक भुनाने में सफल रहे नरेन्द्र मोदी की पहच ा न एक ऐसे व्यक्ति की रही है, जिसे अपनी आधी बांह के कुर्ते के साथ कुछ भी ऊटपटांग पहनना अच्छा नहीं लगता है। वही मोदी अब वैश्विक स्तर की अंतरराष्ट्रीय भूमिका के लिए तैयार हैं।

ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अपने पहले विदेश दौरे पर मोदी अपने पहनावे को लेकर कोई नया प्रयोग नहीं कर सके। हालांकि वहां पर उन्होंने कुर्ता पायजामा की बजाय बंदगले को तरजीह दी लेकिन मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कुछ बड़ी योजना बना रहे हैं क्योंकि जो देश उन्हें वीजा देने से लगातार इनकार करता रहा है, वह अब दोनों बांहें फैलाए उनका स्वागत करने के लिए आतुर है।

क्या है ड्रेस डिजाइनर की प्रतिक्रिया... पढ़ें अगले पेज पर...


PR
मोदी के वार्डरोब में बदलाव की जिम्मेदारी मुंबई के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर ट्रॉय कोस्टा को मिली है। विदित हो कि कोस्टा के ग्राहकों में बॉलीवुड के खान से लेकर उद्योगपति अंबानी परिवार तक शामिल है। अपने बीस्पोक सूट के लिए प्रसिद्ध आशीस सैनी का कहना है कि पेशेवर सलाह मोदी की छवि को चमकाकर रख देगी। जबकि कोस्टा ने अपने नए काम पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है लेकिन जिन लोगों को इस बात की जानकारी है वे कहते हैं कि नए वार्डरोब को तैयार होने में एक माह का समय लग सकता है।

मोदी का दौरा सितंबर में हो सकता है और यहां वे संयुक्त राष्ट्र की बैठक को संबोधित करेंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे। ब्राजील दौरे पर मोदी ने अपने सिग्नेचर स्टाइल कुर्ता पायजामे को परे रखकर बंद गले का सूट पहना था, जिसे अहमदाबाद के जेड ब्ल्यू ने डिजाइन किया था। जेड ब्ल्यू एक लम्बे समय से मोदी के कपड़े बनाता रहा है और उस समय से जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री भी नहीं बने थे।

विदित हो कि जो सूट उन्होंने ब्राजील यात्रा पर पहना था, वह 16 मई की चुनावी जीत के बाद दिल्ली भेज दिया गया था। मोदी की लोकप्रियता से उनके निजी स्टाइलिस्ट और जेड ब्ल्यू के सहमालिक बिपिन चौहान की झलक मिलती है। मोदी की लोकप्रियता जैसे जैसे बढ़ती गई है, चौहान भी प्रसिद्ध होते गए। अब चूंकि मोदी वैश्विक मंच पर आ गए हैं इसलिए अब चौहान की तरह से कोस्टा भी सुर्खियों में बने रहेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

Amarnath Yatra : भूस्खलन के कारण 1 दिन के निलंबन के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

LIVE: दिल्ली के 20 स्कूलों में बम की धमकी, दहशत में छात्र

अमेरिका ने TRF को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया, क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, पुलिस जुटी जांच में

Weather Update: राजस्थान से बिहार तक भारी बारिश, इन राज्यों में IMD का अलर्ट