आजम खान का इस्तीफा नामंजूर

Webdunia
गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (17:33 IST)
FILE
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नगर विकास मंत्री आजम खान का कुंभ मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष पद से उनका इस्तीफा यह कहते हुए नामंजूर कर दिया है कि उन्होंने मेले की व्यवस्था में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी लगन और मेहनत से किया।

सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री ने नगर विकास मंत्री आजम खां की प्रशंसा करते हुए कुंभ मेला समिति के अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है और वे अपने पद पर बने रहेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि आजम के प्रयासों के चलते कुंभ मेला सुव्यवस्थित और सुचारु रूप से चल रहा है और ऐसे में कुंभ मेला आयोजन समिति से उनका इस्तीफा स्वीकार करने का प्रश्न ही नहीं उठता।

उल्लेखनीय है कि आजम ने रविवार को कुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या पर इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 37 लोगों की मौत की नैतिक जिम्मेदारी ली और सोमवार को कुंभ मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया था।

साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि हादसे में यदि उनके विभाग की कोई गलती सामने आती है तो वे मंत्री पद से भी इस्तीफा देने को तैयार हैं। आजम ने आज भी बातचीत में कहा कि वे हादसे के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या इलाहाबाद नगर और कुंभ मेला क्षेत्र में कोई हादसा हुआ है? हादसा रेलवे स्टेशन पर हुआ है, जो मेरी जिम्मेदारी के क्षेत्र में नहीं है। आजम ने आज फिर मीडिया के रुख पर तंज करते हुए कहा कि कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशंसा करती रही मीडिया का रुख एक हादसे के बाद रातोरात बदल गया। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने की मांग, मनरेगा में NMMS अव्यावहारिक इसे वापस लिया जाए

छांगुर बाबा पर ED का शिकंजा, 14 ठिकानों पर मारी रेड

उत्तराखंड में 'हरेला' पर रोपे गए रिकॉर्ड 8 लाख से अधिक पौधे, धामी ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा

पटना के पारस अस्पताल में फायरिंग, अस्पताल में घुसकर मरीज को गोली मारी

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त