'आम' से 'खास' हुए केजरीवाल और मंत्री..!

अरविन्द का नया पता होगा 7/6 डीडीए ऑफिसर्स कॉलोनी

Webdunia
शुक्रवार, 3 जनवरी 2014 (18:56 IST)
Ravi Batra
WD

नई दिल्ली। एक पुरानी कहावत है- 'हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और'। आम आदमी पार्टी के मामले में कुछ ऐसा ही हो रहा है। एक ओर जहां केजरीवाल के मंत्रियों ने इनोवा गाड़ियां ले ली हैं, वहीं केजरीवाल ने भी सरकारी आवास कुबूल कर लिया है।

अगले पन्ने पर, आम बने खास...


Ravi Batra
WD

उल्लेखनीय है कि सत्ता में आने से पहले केजरीवाल और उनके साथियों ने बड़े-बड़े दावे किए थे कि वे न तो सरकारी गाड़ियां लेंगे और न ही सरकारी आवास, लेकिन अब आप नेताओं की कार्यप्रणाली से उन पर सवाल भी उठने लगे हैं। हालांकि आप के नेता स्पष्टीकरण भी दे रहे हैं कि हमने लालबत्ती लगे वाहन नहीं लेने के लिए कहा था। सरकारी कामों के लिए तो हम सरकारी वाहनों का उपयोग कर ही सकते हैं।

अगले पन्ने पर, आप विधायकों को पसंद आई वीआईपी गाड़ियां...


Ravi Batra
WD

गुरुवार को मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने विधानसभा में दिल्ली और पूरे देश से वीआईपी कल्चर खत्म करने की वकालत की थी, लेकिन इसके उलट उसके मंत्रियों ने वीआईपी नंबरों वाली इनोवा गाड़ियों का उपयोग करना शुरू कर दिया, जो पहले भी मंत्री किया करते थे। हालांकि उन कारों पर लालबत्ती नहीं है, लेकिन यह सब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के चलते हुआ है।

अगले पन्ने पर, क्या है केजरीवाल के आलीशन बंगले में...


Ravi Batra
WD

दूसरी ओर 7/6 डीडीए ऑफिसर्स कॉलोनी, भगवानदास रोड, नई दिल्ली पर अब केजरीवाल का आवास होगा। लुटियंस दिल्ली में मुख्यमंत्री को मिलने वाला आलीशान सरकारी बंगला लेने से इनकार करने वाले केजरीवाल ने दिल्ली में सरकारी फ्लैट स्वीकार कर लिया है। केजरीवाल को एक दूसरे से सटे दो फ्लैट आबंटित हुए हैं। एक में उनका दफ्तर होगा और दूसरे में वो खुद रहेंगे।

अगले पन्ने पर, इन बंगलों से बड़ा है केजरीवाल का बंगला...


Ravi Batra
WD

हालांकि केजरीवाल का फ्लैट मुख्यमंत्री बंगले जैसा आलीशान नहीं है, लेकिन ये फ्लैट आम आदमी के फ्लैट जैसा भी नहीं है। एक जानकारी के मुताबिक दोनों अपार्टमेंट में 5-5 बेडरूम और एक-एक लॉन हैं। दोनों अपार्टमेंट का कुल एरिया है करीब 9 हजार वर्ग फीट और बिल्ट अप एरिया है करीब 6 हजार वर्ग फीट है। शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल को मिला अपार्टमेंट कई सुप्रीम कोर्ट जजों के बंगलों और केंद्रीय मंत्रियों के बंगले से बड़ा है।

अगले पन्ने पर, बंगला मिलने पर क्या बोले केजरीवाल...


FILE

क्या बोले केजरीवाल : सरकारी आवास लेने पर आलोचनाओं का सामना कर रहे मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उनका घर सिर्फ पांच कमरों का है, जबकि दूसरे में उनका दफ्तर होगा। उन्होंने कहा कि अंतर सिर्फ इतना ही है कि पहले चार कमरों वाले घर में रहता था, अब पांच कमरों वाले घर में रहूंगा। उन्होंने कहा कि आप चाहें तो पुराने मुख्‍यमंत्री के आवास से भी इसकी तुलना कर सकते हैं।

अगले पन्ने पर, केजरीवाल के बंगले पर क्यों हुआ विवाद...


FILE

बंगले को लेकर यह विवाद इसलिए भी उठ खड़ा हुआ है क्योंकि केजरीवाल और उनके साथियों ने चुनाव से पहले कहा था कि वे साधारण लोगों की तरह रहेंगे और वे किसी भी तरह के वीआईपी कल्चर के खिलाफ हैं लेकिन शायद उन्हें तब इस बात का अहसास नहीं था कि एक बाद बड़े संवैधानिक पद संभालने के लिए कई तरह की सुविधाएं ऐसी होती हैं जिनके बिना आपका गुजारा नहीं होता है।

आप सरकार के मं‍त्रियों और मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए वायदों और जमीनी वास्तविकता के बीच के अंतर को पाटने के लिए बड़ी कड़ी मशक्कत करनी होगी क्योंकि उनकी ऐसी सभी बातों के लिए आलोचना की जाएगी जिन्हें केजरीवाल और उनके साथियों ने ना लेने की बात कही थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश कुर्सी के लिए बदलते हैं पाला, PM मोदी चला रहे झूठ की फैक्टरी, जानिए किसने लगाया यह आरोप

MP : कूनो के बाद गांधी सागर अभयारण्य में चीते भरने लगे फर्राटे, मुख्यमंत्री ने चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा

पाकिस्तान में सरकार की नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हिन्दू मंत्री पर हमला किया

LIVE: CM यादव ने गांधी सागर अभ्यारण्य में 2 चीतों को छोड़ा

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां