उत्तराखंड में टूटा प्रकृति का कहर, राहत कार्य जारी

Webdunia
शुक्रवार, 21 जून 2013 (23:36 IST)
FILE
देहरादून/शिमला। उत्तराखंड में आई बाढ़ में अब तक 207 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है, लेकिन हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका जाहिर की जा रही है। हजारों लोग अब भी मौत से संघर्ष कर रहे हैं। सरकार उन्हें भोजन पानी पहुंचाने के प्रयास कर रही है।

इस दौरान करीब नौ हजार से ज्यादा लोगों को प्रभावित इलाकों से बाहर निकाला गया है, लेकिन अब भी करीब 60 हजार लोगों के फंसे होने की आशंका है। युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मामले से जुड़ी पल-पल की जानकारी :

* लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चैत ने कहा, आखरी व्यक्ति को निकालने को ऑपरेशन।
* 360 किमी इलाके में चल रहा है ऑपरेशन।
* गौरीकुंड में 800 लोग अब भी फंसे। बद्रीनाथ के पास धर्मशाला में 8000 लोग फंसे।
* 40 हजार स्क्वेअर हेक्टेअर क्षेत्र में तबाही।
* सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता राहत कार्य।
* गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, मरने वालों की संख्या 207 से ज्यादा हो सकती है।
* उत्तराखंड के 9 जिलों में बरसी आफत, कई इलाकों में अब भी नहीं पहुंची राहत, 50 हजार से ज्यादा फंसे।
* उत्तराखंड में राहत कार्यों में 43 हेलीकॉप्टर जुटे।
* राहत और बचाव कार्य में तेजी, 39 हजार लोगों को निकाला गया।
* हरिद्वार के एसएसपी राजीव स्वरुप का बयान, बहकर आए शवों की पहचान मुश्किल
* हरिद्वार में प्रशासन ने गंगा से लगभग 50 शव निकाले। बताया जाता है कि ये शव ऊपर से बहकर आए हैं।
* कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस के सांसदों और विधायकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने एक माह का वेतन उत्तराखंड राहत कोष में डालें।
* मोदी ने कहा, आपदा पीड़ितों के लिए शरू हो रेलवे हेल्पलाइन।
* उत्तराखंड के नागरिक उड्डयन सचिव का बयान, लोगों को निकालने में सात दिन का समय लग सकता है।
* पहली प्राथमिकता लोगों को भोजन और पानी पहुंचाना।
* उत्तराखंड में 207 लोगों के मरने की पुष्टि।
* गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का बयान, वीके दुग्गल राहत और बचाव कार्य के नोडल प्रभारी।
* उत्तराखंड त्रासदी पर गृहमंत्रालय की समीक्षा बैठक।
* उत्तराखंड में प्रकृति का कहर जारी, राहत कर्मियों ने बचाई हजारों जान।
* कैग ने अप्रैल में दी थी उत्तराखंड को चेतावनी, आपदा प्रबंधन के लिए तैयार नहीं था राज्य।
* केदारघाटी में सेना ने तेज किया राहत कार्य।
* छोटे पुल बनाकर लोगों को निकाल रही है सेना।
* आईटीबीपी ने कहा, गौरीकुंड में 2500 लोग फंसे, लोगों को सुरक्षित निकालना प्राथमिकता।
* उत्तरकाशी में कम्यूनिकेशन सेंटर बनेगा।
* आईटीबीपी ने मौत से संघर्ष कर रहे लोगों के लिए फूड पैकेट्स गिराए।
* देहरादून में फूटा लोगों का गुस्सा, जाम हुई सड़क। (वेबदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

Hathras tragedy : FIR में भोले बाबा का नाम क्यों नहीं, मुख्य सेवादार के खिलाफ किन धाराओं में केस?

हाथरस हादसा: नारायण साकार के चरणों की धूल को लेकर मची भगदड़, क्या कह रहे हैं श्रद्धालु- ग्राउंड रिपोर्ट

Weather Updates: यूपी, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में वर्षा की संभावना, जानें अन्य राज्यों का मौसम

live : हाथरस में सत्संग में त्रासदी, मृतक संख्या बढ़कर 121 हुई

नई सड़कें, इमारतें एक-दो बरसात भी क्यों नहीं झेल पा रही हैं

More