उरी हमले के बाद क्या अब होगा आतंकी शिविरों पर हमला?

Webdunia
सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (11:22 IST)
जम्मू और कश्मीर के कश्मीर में उरी स्थित सेना के बटालियन पर हुए आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार बड़ी कार्रवाई के मुड़ में है। इसके चलते अब मौजूदा हालात में भारत की ओर से की जाने वाली कार्रवाई के विकल्पों के बारे में अटकलें तेज हो गईं।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर शीघ्रता से चुनिंदा तरीके से हमला किया जाना उन विकल्पों में शामिल है जिनके बारे में कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञों ने स्थिति हाथ से बाहर जाने पर परिणामों और नुकसान के खिलाफ आगाह भी किया है।
 
विशेषज्ञों ने महसूस किया कि उरी हमले को अंजाम देने वालों को कैसे, कब और कहां सजा दी जाएगी, इस बारे में देश के राजनीतिक नेतृत्व को सावधानी के साथ फैसला करना है। हालांकि जम्मू और कश्मीर मामलों को देख रहे भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि रणनीतिक संयम रखने के दिन खत्म हो गए हैं और उन्होंने सुझाव दिया कि हमले के बाद 'एक दांत के लिए पूरा जबड़ा' की नीति होनी चाहिए।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय सेना एलओसी पर तोपों की तैनाती और अन्य ऑपरेशंस को मंजूरी देने की मांग कर सकती है। यही नहीं भारतीय सुरक्षा बलों का एक बड़ा वर्ग चाहता है कि सरकार सीमा पार हमलों पर भी विचार करे। सुरक्षा बलों का मानना है कि सरकार को पाकिस्तानी सीमा के भीतर सीमित, लेकिन कड़े हमले करने की अनुमति देने पर विचार करना चाहिए।
 
एलओसी सीमा पर सेना की तैनाती करने का फैसला पाकिस्तानी सेना को भी नुकसान पहुंचाने की रणनीति है।जो लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराती रही है और उन्हें मदद करती है। विशेषज्ञों ने महसूस किया कि उरी हमले को अंजाम देने वालों को कैसे, कब और कहां सजा दी जाएगी, इस बारे में देश के राजनीतिक नेतृत्व को सावधानी के साथ फैसला करना है।
 
साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उरी आतंकी हमले को अंजाम देने वालों को सजा दी जाएगी। कुछ सेवानिवृत्त सेना जनरलों ने भी भारत की तरफ से सख्त प्रतिक्रिया का समर्थन किया है। उरी में सेना के एक कैंप पर हुए हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए पूर्व जनरलों ने पाकिस्तान के खिलाफ एक फौरी कार्रवाई की मांग की है। इसमें पाक सरजमीं से आतंकी हरकतों से निपटने के लिए सैन्य विकल्प खुला रखना भी शामिल है।
 
हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक बयान में कहा कि हमले के पीछे मौजूद लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तो हमले के पीछे पाकिस्तान का ही हाथ बताया है।  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है और उसे अलग थलग किया जाना चाहिए।
Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

28 राज्यों को मिले नए भाजपा अध्यक्ष, कब आएगा यूपी का नंबर, किसका दावा सबसे मजबूत?

बिहार से किस तरह तमिलनाडु पहुंचा SIR विवाद, चिदंबरम ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

LIVE: चिदंबरम बोले, शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है चुनाव आयोग

क्या तेजस्वी यादव के पास 2 वोटर कार्ड? चुनाव आयोग कर रहा है जांच

बिहार के मुजफ्फरपुर में गैस एजेंसी में मैनेजर को मारी गोली, नकदी लूटकर फरार

अगला लेख