एक करोड़ रुपए की संपत्ति रखते हैं कोड़ा

Webdunia
गुरुवार, 19 नवंबर 2009 (11:38 IST)
दो हजार करोड़ रुपए से अधिक का धन शोधन करने के आरोपों का सामना कर रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने लोकसभा चुनाव के वक्त अपनी कुल संपत्ति करीब एक करोड़ रुपए बताई थी।

ND
वर्ष 2005 में कोड़ा के पास चल संपत्ति 13 लाख रुपए की थी और 2009 तक 94 लाख पहुँच गई। उनकी अचल संपत्ति भी दोगुनी होकर चार लाख रुपए से अधिक की इस दौरान बढ़ गई।

ये खुलासे खुद कोड़ा ने किए थे। अपनी संपत्ति का पहली बार खुलासा उन्होंने 2005 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के समक्ष दायर हलफनामे में किया था। उसके बाद उन्होंने इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान खुलासा किया।

कोड़ा दोनों बार चुनाव जीते। वर्ष 2005 में जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे, जबकि इस बार वे सिंहभूमि से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव जीते।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार हलफनामे में कहा गया कि 2005 में उनके पास जो 30 हजार रुपए नकद थे, वो भी 2009 में बढ़कर 13.6 लाख रुपए हो गए। उनके पास टाटा स्टील, रिलायंस पेट्रोलियम और एसबीआई जैसी ब्लू चिप कंपनियों के शेयर भी थे।

जहाँ 2005 में उनके पास 2009 तक 1.5 लाख रुपए के जेवर थे, वहीं उनके पास करीब 37 लाख रुपए मूल्य के आभूषण थे। उनके पास 4.2 लाख रुपए मूल्य की खेतिहर भूमि है, जबकि 2005 में उनके पास 1.1 लाख रुपए मूल्य की जमीन थी।

चुनाव आयोग के समक्ष किए गए खुलासे के अनुसार खुद को ‘गरीब आदिवासी’ बताने वाले कोड़ा के पास कुल 98 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति है।

संपत्तियों में कोड़ा के पास बैंक डिपॉजिट, बॉन्ड, शेयर और अन्य बचत के अतिरिक्त दो कार (बोलेरो और इंडिगो), आभूषण और भूमि हैं। कोड़ा ने झारखंड में एसबीआई की तीन शाखाओं, इलाहाबाद बैंक की एक शाखा और बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में पैसा जमा कर रखा है।

उनके पास इलाहाबाद बैंक, रिलायंस पेट्रोलियम (रिलायंस इंडस्ट्रीज), एसबीआई और टाटा स्टील के शेयर हैं।

उन्होंने 2005 में सिर्फ इलाहाबाद बैंक का शेयर अपने पास होने का खुलासा किया था। इनमें से ज्यादातर संपत्ति कोड़ा के नाम पर हैं। इनमें से कुछ नकदी, जेवरात और भूमि उनकी पत्नी गीता और बेटी दर्शनी नागी के नाम पर हैं।

लोहे की खान में मजदूरी करने वाले व्यक्ति से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुँचे कोड़ा से अब जबर्दस्त घोटाले का कथित तौर पर हिस्सा होने को लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने विगत कुछ दिनों में कोड़ा की कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपए से अधिक के हवाला कारोबार और अवैध निवेश में शामिल होने का खुलासा किया है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब