क्या प्रियंका गांधी होंगी तुरुप का इक्का..?

Webdunia
FILE
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि उनकी बहन प्रियंका गांधी वढेरा भी इस बार बड़ी भूमिका में दिखाई दे सकती हैं। यह भी माना जा रहा है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में प्रियंका को 'तुरुप के इक्के' के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस जहां राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश कर सकती है, वहीं प्रियंका को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। यह भी संभव है कि बीमारी के चलते सोनिया अपनी जिम्मेदारी प्रियंका को सौंप दें।

इन बातों को इससे भी बल मिल रहा है कि उत्तरप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी पार्टी की साख को नहीं बचा पाए। दिल्ली में तो कई स्थानों पर ऐसा भी हुआ जब लोग राहुल की सभा से भी उठकर चले गए। हाल ही में हुए कुछ सर्वेक्षणों में भी इस बात के संकेत दिए गए हैं कि कांग्रेस 75 महज 75 सीटों पर सिमट सकती है।

ऐसे में अब पार्टी को अब ऐसे चेहरे की जरूरत है जो न सिर्फ पार्टीजनों को एकजुट रख सके बल्कि मोदी और आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच मतदाताओं पर भी अपना असर छोड़ सके। प्रियंका के अलावा कांग्रेस के पास अब ऐसा कोई चेहरा भी नहीं है जिसे आगामी लोकसभा चुनाव में वह 'ब्रह्मास्त्र' के रूप में उपयोग कर सके।

बैठक में प्रियंका की मौजूदगी के मायने... पढ़ें अगले पेज पर...


उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी मंगलवार को अपने भाई राहुल गांधी द्वारा वरिष्ठ नेताओं के साथ की गई बैठक में शामिल हुईं, इसके बाद से ही इस तरह की चर्चा चल पड़ी है। हालांकि पार्टी के नेता इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन जानकार मानते हैं कि अंदर ही अंदर कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है। इसका खुलासा निकट भविष्य में हो सकता है।

पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर सिर्फ इतना ही कहा कि इसमें कुछ भी नया है, प्रियंका समय-समय पर पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करती रहती हैं। यदि उन्होंने नेताओं से बातचीत की है तो इसमें आश्चर्य क्या है। हालांकि कुछ लोग इसे 17 जनवरी को राहुल गांधी की होने वाली ताजपोशी की तैयारी से भी जोड़कर देख रहे हैं। बड़ी बात यह रही कि राहुल इस बैठक में मौजूद नहीं थे।

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

निमिषा प्रिया की उम्मीदें फिर टूटने लगीं, माफी को लेकर क्या बोला तलाल का परिवार

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

UP : कांवड़ शिविर में पहुंचीं सांसद इकरा हसन, श्रद्धालुओं को परोसा भोजन