...क्या वह बुद्ध का भिक्षापात्र है?

Webdunia
बुधवार, 12 दिसंबर 2012 (23:02 IST)
FILE
लोकसभा में राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह ने सरकार के सामने सवाल रखा कि क्या अफगानिस्तान में काबुल के राष्ट्रीय संग्रहालय में रखे पत्थर के कटोरे को महात्मा बुद्ध का भिक्षापात्र माना जाता है? सिंह के सवाल पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, दावा किया जाता है कि वह भिक्षापात्र भगवान बुद्ध का है।

उन्होंने कहा कि एक बड़े आकार का शिला निर्मित पात्र, जो एक मीटर ऊंचा, एक मीटर व्यास, जिसके शीर्ष भाग की मोटाई लगभग 18 सेंटीमीटर है और जिसका वजन 200 से 300 किलोग्राम है तथा जिसके ऊपरी फेरे के समानांतर अरबी और फारसी भाषाओं में सुलेख लिपि में कुरान की आयतें लिखी हैं, इस समय काबुल स्थित अफगानिस्तान राष्ट्रीय संग्रहालय के प्रवेश द्वार पर रखा हुआ है।

खुर्शीद ने बताया कि मूलत: यह कांधार में स्थापित किया गया था, जहां से इसे अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति नजीबुल्लाह के शासनकाल में काबुल ले जाया गया था। सरकार ने काबुल स्थित भारतीय दूतावास से इस पात्र की फोटो प्राप्त की है। नागपुर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के पुरालेख शास्त्र में अरबी और फारसी के निदेशक ने इस फोटो की जांच की है।

खुर्शीद ने कहा कि प्रारंभिक जांच में निदेशक ने उल्लेख किया है कि यह पात्र कांधार नगर की किसी मस्जिद (संभवत: जामा मस्जिद) से संबंधित है।

उन्होंने सुझाव दिया है कि इसके मूल के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए इस पात्र की भौतिक और भू वैज्ञानिक दृष्टि से जांच होनी चाहिए। सरकार एएसआई के परामर्श से इस पात्र का उद्गम स्थापित करने के लिए अपेक्षित और उपायों का पता लगा रही है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हुआ Trump is Dead?

डोनाल्ड ट्रंप को मिलेगी चुनौती, बदलेगी दुनिया की राजनीति

इजराइली सेना का सना पर हवाई हमला, हुती प्रधानमंत्री रहावी की मौत

चीन की वुल्फ वॉरियर रणनीति के आगे झुक गए ट्रम्प

ट्रंप टैरिफ से कैसे निपटेगा भारत, वाणिज्य मंत्रालय ने बताई योजना

सभी देखें

नवीनतम

जयराम रमेश ने किया मोदी जिनपिंग की मुलाकात का मूल्यांकन, जानिए क्या कहा?

लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, कई लोगों की मौत, मलबे में जिंदगी की तलाश

अखिलेश यादव ने 10 पाइंट्स में समझाई चीन की क्रोनोलॉजी, बताया भाजपाई जुमलों को चिंताजनक सच

मन की बात में पीएम मोदी बोले, बाढ़ से भारी तबाही, प्राकृतिक आपदाएं परीक्षा ले रही हैं

LIVE: चीन के तियानजिन में राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले पीएम मोदी