क्यों ठीक नहीं हो रही केजरीवाल की खांसी?

Webdunia
सोमवार, 6 जनवरी 2014 (11:52 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में आने के बाद से ही बड़े-बड़े राजनेताओं को परेशान कर रखा है। लेकिन, एक ऐसी चीज भी है जो केजरीवाल को सबसे ज्यादा परेशान करती है। वो है उनकी खांसी।

FILE

अरविंद केजरीवाल को चुनाव के पहले से ही खराब तबीयत और उनकी खांसी से परेशान देखा जा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह तक लगातार खांसी हो तो उसे टीबी होने की संभावना होती है और उसे बलगम की जांच करानी चाहिए।

क्या कहते हैं डॉक्टर... पढ़ें अगले पेज पर...


FILE

लेकिन, केजरीवाल को यह समस्या बहुत पुरानी है। यह समस्या उन्हें बचपन से है। उनके डॉक्टर का कहना है कि केजरीवाल को खांसी की समस्या बचपन से ही है। एक अखबार से बात करते हुए केजरीवाल के फैमिली डॉक्टर विपिन मित्तल ने बताया कि उनकी खांसी की वजह एसिड रिफलक्स और बहुत अधिक तनाव है। इसमें लंबे समय तक खांसी और श्वास से संबंधित समस्याएं होती हैं, लेकिन इनके पीछे की वजह जल्द पकड़ में नहीं आती है।

केजरीवाल के फैमिली डॉक्टर और उनके दोस्त डॉ. मित्तल का कहना है कि अरविंद की खांसी बहुत पुरानी है और इसके इलाज के लिए लिए वो कई डॉक्टरों, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सकों का परामर्श ले चुके हैं।
और क्या-क्या कर चुके हैं केजरीवाल... पढ़ें अगले पेज पर...

डॉ. मित्तल को कहना है कि केजरीवाल अपनी सूखी खांसी के इलाज के लिए उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक का भ्रमण कर चुके हैं। खांसी के इलाज में आम दवा से लेकर जीवित मछली निगलने तक शामिल है।

FILE

केजरीवाल अपना तनाव कम करने के लिए मेडिटेशन और धार्मिक प्रवचनों में भाग लेते रहते हैं। डॉ. मित्तल ने बताया कि केजरीवाल एलोपैथिक इलाज से हमेशा से बचते रहे हैं, लेकिन पिछले सप्ताह दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद वह बीमार पड़ गए और उन्हें एंटीबायोटिक दवाएं देनी पड़ी थीं।

लगातार खांसी आम तौर पर टीबी का शुरुआती लक्षण हैं। केजरीवाल के बलगम की जांच में यह रिपोर्ट निगेटिव आई है। तो उनके लगातार खांसी की क्या वजह हो सकती है, हम आपको बता रहे हैं। कफ के अलावा, लंबे समय से खांसी की वजहें एसि‌ड रिफलक्स, दमा, ब्रोंकाइटिस, बीपी की दवाएं और अधिक तनाव हो सकती हैं। कुछ मामलों में फेफड़ों का संक्रमण, प्रदूषण और मनोवैज्ञानिक रोग जैसी समस्याएं भी इसकी वजह हो सकती हैं।

आखिर क्या है उपचार... पढ़ें अगले पेज पर...


केजरीवाल के मामले में : केजरीवाल के डॉक्टर ने उनकी लंबी खासी की वजह एसिड रिफलक्स की स्थिति मानी है, जिसमें अधिक तनाव या शरीर की एसिडिक गतिविधियां जिम्मेदार हो सकती हैं। इसमें हांफने से शुरुआत होती है, जिसमें हवा अधिक मात्रा में फेफड़ों में प्रवेश करने लगती है और गले में जीभ के ठीक नीचे स्थित एपिग्लोटिस से विंड पाइप में जाकर फंसने लगती है। ऐसे में पेट और सीने की मांसपेशियां सिकुड़ने लगती हैं और एपिग्लोटिस वायु को ऊपर की ओर फेंकती है, जिससे खांसी और गले में खराश जैसी समस्याएं होती हैं।

FILE

क्या है उपचार? : आमतौर पर लंबी खांसी की अलग-अलग वजहों को पहचानकर ही इनका इलाज संभव है। सामान्यत: दवाओं से म्यूकस को ढीला करके निकाला जाता है जिससे कफ जम न सके। इसके बाद ब्रोंकोडिलेटर्स से श्वास नली की सफाई, एलर्जी पर नियंत्रण, फ्लूएड की भरपाई जैसी प्रक्रियाओं से मरीज को आराम पहुंचाया जाता है। हालांकि लंबी खांसी के पीछे कई अलग-अलग वजहें हैं और उन्हीं के आधार पर इसका उपचार संभव है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन