गंगा आरती के बाद क्या बोले मोदी...

दिल्ली के बाद अब वाराणसी में भव्य स्वागत

Webdunia
शनिवार, 17 मई 2014 (22:15 IST)
TV
लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद शनिवार को नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। तय कार्यक्रम के मुताबिक, एक रोड शो करते हुए भाजपा दफ्तर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद उन्होंने भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया। बाद में उन्होंने प्रेस को संबोधित किया। इसके बाद वे वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा विश्‍वनाथ की पूजा की और गंगा आरती में हिस्सा लिया। आरती के बाद नरेन्द्र मोदी ने कहा...

* मोदी ने मां गंगा, बाबा विश्वनाथ को प्रणाम कर भाषण को विराम दिया।
* पहले सरकार गठबंधन से बनती थी, पहली बार विपक्ष गठबंधन से बनेगा।
* हम सबका संकल्प होना चाहिए कि हम देश के लिए जिएंगे। जो भी काम हम करेंगे देशहित में होगा।
* यह युग परिवर्तन का संधि काल है। पहली बार नेतृत्व उन लोगों के हाथ में जा रहा है जो आजादी के बाद पैदा हुए थे।
* अटलजी को छोड़कर सारी सरकारें कांग्रेस के वोटरों से बनी है।
* आजादी के बाद एक दल की सरकार बनी है तो वो कांग्रेस की बनी है।
* हम सब मिलकर काशी के सेवक हैं।
* यह हम सब मिलकर करेंगे। कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।
* आध्यात्मिक राजधानी के लिए करना होगी सफाई।
* शपथ लें, काशी को गंदा नहीं होने देंगे।
* छोटे-छोटे कामों से बड़े काम शुरू होते हैं। यहां की सफाई करेंगे। काशी की गलियों को गंदा नहीं होने देंगे।
* 2019 में महात्मा गांधी के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। क्या देश महात्मा गांधी की सफाई को अपना सकता है।
* वाराणसी से शुरू करना चाहता हूं सपना। पर यहां के लोगों से कोई काम कराना मुश्किल होता है।
* 2001 में मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब मैं जिनेवा गया और अपने कंधे पर श्यामदेव कृष्ण की अस्थियों को ले आया और उनकी अंतिम इच्छा पूरी की।
* श्यामदेव कृष्ण की अंतिम इच्छा थी कि उनकी अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया जाए।
* मेरे नसीब में है मां गंगा की सेवा करना।
* मां गंगा चीख चीखकर कह रही है, कोई तो मेरा लाल आए जो मुझे गंदगी से बाहर निकाले।
* हर एक के जीवन में ऐसे अवसर नहीं आते हैं इसलिए मैं कहता हूं मां गंगा ने मेरे लिए खास किया है।
* मां गंगा ने मुझे आपका अपना बना दिया है।
* मैंने बनारस में मात्र 60 मिनट का समय दिया, उसके बाद भी आपने मुझे जो समर्थन दिया, उसके लिए धन्यवाद।
* आपने मुझे इतना समर्थन दिया और भारी बहुमत से जिताया।
* मैं ऐसा प्रत्याशी था जिसे उसके उम्मीदवारों से बात करने पर रोक लगा दी थी।
* सिर्फ वोट नहीं, साथ और सहयोग भी चाहिए।
* जो बिन मांगे परोसे उसे मां कहते हैं। मैंने मतदाताओं से कुछ नहीं मांगा।
* गंगा आरती के बाद भाजपा अध्यक्ष राजनाथसिंह ने वाराणसी की जनता को संबोधित किया।
* सभी ने हर हर महादेव के नारे लगाए।
* शंखनाद के साथ ही आरती का अंतिम चरण शुरू। सभी हाथ उठाकर गंगा की आराधना कर रहे हैं।
* वाराणसी और ऋषिकेश की गंगा आरती विश्‍वप्रसिद्ध है। इसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। घाट पर इतनी भीड़ रहती है कि पैर रखने की जगह तक नहीं मिलती ।
* गंगा आरती का अद्भुत दृश्य देखकर नरेंद्र मोदी भावविभोर हो गए ।
* शंखनाद के साथ शुरू हुई गंगा आरती। मोदी ने आरती से पहले आचमन किया।

* गंग ा आरत ी में शामिल नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह।
* मोदी गंगा पूजा के बाद मंच पर पहुंचे, उनके साथ राजनाथ और अमित शाह भी हैं ।
* नरेन्द्र मोदी ने राजनाथ सिंह के साथ गंगा की पूजा की। उनके साथ अमित शाह भी हैं।
* घाट पर गंगा की आरती के लिए अलग से मंच बनाया गया है।
* नरेंद्र मोदी अब गंगा आरती में शामिल होने के लिए दशाश्वमेघ जाने के लिए निकले।
* काशी विश्‍वनाथ मंदिर में मोदी ने करीब 45 मिनट पूजा-अर्चना की ।

* बाबा काशी विश्‍वनाथ की भव्य पूजा कर रहे हैं मोदी। पूजा के बाद आरती।
* 11 पंडितों के साथ नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह कर रहे हैं बाबा विश्‍वनाथ की विशेष पूजा ।

* मोदी ने मंदिर के बाहर विजयी निशान दिखाया। भारी संख्‍या में पुलिसकर्मी और भीड़ मौजूद।
* राजनाथ सिंह और अमित शाह भी मोदी के साथ मौजूद। तीनों ने काशी विश्‍वनाथ मंदिर के प्रांगण में प्रवेश किया ।
* नरेंद्र मोदी का काफिला ज्ञानवापी गेट पर पहुंचा।

* गंगा के घाट पर सजावट, आरती और मोदी के स्वागत की तैयारियां देखते ही बनती है ।
* दशाश्वमेघ घाट पर आरती करेंगे।
* गंगा आरती में भी मोदी शामिल होंगे ।
* 11 विशेष पंडित पूजा करवाएंगे।
*गेट नंबर 4 से मंदिर में जाएंगे मोदी। मोदी के साथ अमित शाह भी मौजूद।
* सबसे पहले मोदी बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे।
* वाराणसी पहुंच गए हैं नरेंद्र मोदी, वाराणसी में कड़े सुरक्षा इंतजाम ।

* वाराणसी के कलेक्टर प्रांजल यादव ने लिया सुरक्षा का जायजा। उन्होंने कहा कि गुजरात पुलिस के लोग हैं, आईबी के लोग भी हैं, तो सुरक्षा का कोई इश्यू नहीं। यहां 12 कंपनियां तैनात हैं।
* कुछ ही देर में नरेंद्र मोदी बनारस पहुंचने वाले हैं। स्वागत के लिए लाखों लोग तैयार ।
* गंगा तट को फूलों से सजाया गया। शहर में मोदी के शानदार पोस्टर्स।
* समूचे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे चप्पे पर सेना के जवान तैनात।
* मोदी के स्वागत में वाराणसी दुल्हन की तरह सजा।

अगले पन्ने पर दिल्ली में भव्य स्वागत...


* नरेन्द्र मोदी ने यहां सिर्फ पूरे देश के लोगों और मीडिया का शुक्रिया अदा किया।
* 20 मई को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। इसमें नेता का औपचारिक चयन किया जाएगा। इसके बाद ही शपथ विधि समारोह की ‍तिथि घोषणा की जाएगी।
* प्रचार के लिए नरेन्द्र मोदी की सराहना।
* राजनाथसिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को पूरे देश की जनता ने प्रधानमंत्री पद के लिए स्वीकार कर लिया है।
* राजनाथसिंह ने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड ने नरेन्द्र मोदी के अथक परिश्रम और विजन की सराहना की है।
* राजनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया।
* पत्रकार वार्ता के दौरान संसदीय बोर्ड के सभी नेता मौजूद। आडवाणी और सुषमा स्वराज भी मौजूद।
* स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार भाजपा ने कांग्रेस से बड़ा कद हासिल किया है। इसका श्रेय समस्त देशवासियों को जाता है।
* हमारा संकल्प सुदृढ़ और स्वाभिमानी भारत।

* नरेंद्र मोदी सहित सभी का हार फूल माला से स्वागत किया गया।
* मंच पर नरेंद्र मोदी के साथ राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और लालकृष्ण आडवाणी पहुंचे।
* भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक समाप्त। अब मोदी राजनाथ सिंह के साथ प्रेस को संबोधित करेंगे। बैठक में क्या महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए यह सबको बताया जाएगा ।

* भाजपा ने शपथग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन को 3 हजार मेहमानों की लिस्ट सौंपी। मोदी का शपथग्रहण समारोह दरबार हाल में नहीं होगा। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा समारोह।

* भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक जारी, बैठक के बाद मोदी संबोधित करेंगे ।

* उधर, अपना इस्तीफा देने के लिए मनमोहन सिंह पहुंचे राष्ट्रपति के पास। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर किया

* दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू। बैठक में राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, अनंत कुमार, वैंकया नायडू, रविशंकर प्रसाद, थाबरचंद गेहलोत आदि नेता मौजूद ।

* राजनाथ ने नरेंद्र मोदी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। मोदी का भव्य स्वागत। आडवाणी ने भी मोदी को गुलदस्ता दिया। सभी बड़े नेताओं ने मोदी को गुलदस्ता भेंट किया। मोदी ने आडवाणी के पैर छुए। मोदी ने कहा इस सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद निया।

* उधर, मनमोहन केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 15वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की ।

* पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी और गडकरी ने साथ साथ सफेल गुब्बारें हवा में छोड़े। सभी विजय मुद्रा दिखातें हुए। राजनाथ और मोदी गले मिले। कुछ ही देर में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी ।

* गुलाब के फूल की पंखुड़ियों से मोदी का भव्य स्वागत।

अगले पन्ने पर दिल्ली में क्या कहा मोदी ने...अपने स्वागत में..


* मैं दिल्ली के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं।
* मोदी ने कहा लोग मानते थे कि दिल्ली में कमल नहीं खिलेगा।
* स्वागत-सम्मान के लिए आभारी हूं।
* यह जीत भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम।
* मोदी ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की शहादत की विजय है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। सभी सीटों जीताने के लिए मोदी ने कार्यकर्ताओं का आभार माना ।
* मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली के कार्यकताओं का अभिनंदन करता हूं ।
* पार्टी मुख्यालय पहुंचे नरेंद्र मोदी। गडकरी सहित कई बड़े नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया ।

* मोदी अपनी पार्टी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च निकाय की बैठक के बाद वाराणसी जाएंगे। वाराणसी में मोदी क्षेत्र के लोगों के प्रति अभार व्यक्त करने के लिए एक बड़ा रोड शो निकालेंगे। मोदी द्वारा गंगा आरती में भी भाग लिये जाने की संभावना है। उन्होंने वाराणसी में चुनाव लड़ने से पहले ‘मां गंगा’ का आशीर्वाद मांगा था। भाजपा एवं मोदी द्वारा वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन की संभावना है। भाजपा ने इस रोडशो के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।

* दिल्ली में मोदी की एक झलक पाने के लिए हर मोड़ पर उमड़ी भीड़।
* इस वक्त नरेंद्र मोदी का काफिला भीड़ के बीच घिरा। 11 मूर्ति मार्ग के बीच काफिला रूका ।

* भाजपा 282, शिवसेना 18, अकाली दल 4, एलजेपी 6, अन्य को मिलाकर कुल 335 सीट पर एनडीए का कब्जा। कांग्रेस 44, आरजेडी 4, एनसीपी 6, जेएमएम 3 और अन्य को मिलाकर कुल 58 सीटों पर यूपीए ने जीत हासिल की। जबकि अन्य दलों को 148 के लगभग सीटे मिली।

* रोडशो आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से शुरू होकर सर्विस रोड, सेंट्रल स्पाइन रोड, एयरोसिटी, धौला कुआं फ्लाईओवर, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीनमूर्ति मार्ग से अकबर रोड, जनपथ, विंडसर प्लेस होते हुए अशोक रोड स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचेगा।

* मोदी का रूट चेंज, चा‍णक्यपुरी के रास्ते पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। एयरोसिटी पहुंचा मोदी का काफिला।

* एयरपोर्ट से धौलाकुआं, त्रिमूर्ति होते हुए पार्टी मुख्यालय तक मोदी का रोड शो।
* दिल्ली के धौलाकुआं में देश के भावी पीएम का भव्य स्वागत होगा ।
* नरेंद्र मोदी ने अपनी कार से निकलर हाथों से विक्ट्री की मुद्रा बनाकर लोगों का अभिवादन किया। अपनी पसंदीदा ब्लू जाकेट में मोदी दिखाई दे रहे हैं।

* नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट से बाहर निकले। राजनाथ सिंह ने स्वागत किया।

* दिल्ली पुलिस के 9 हजार पुलिस कर्मी सुरक्षा में लगाए गए हैं ।
* राजनाथ सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट जा रहे हैं।
* नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचने वाले हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से भाजपा दफ्तर तक रास्ते भर में नाच-गाने और ढोल-बाजों का शोर। 7 जगह होगा स्वागत।

* नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुआ।
* मोदी वाराणसी में शाम को गंगा आरती में शामिल होंगे ।
* दिल्ली में सात जगहों पर मोदी का स्वागत होगा। 12 बजे के बाद वे संसदीय बोर्ड की बैठक में होंगे। इसके बाद वे वाराणसी जाएंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम : नरेन्द्र मोदी के रोडशो के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त। मार्ग में स्नाइपर्स को लगाया गया है और मार्ग की पूरी जांच की गई है। सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों और एनएसजी कमांडो को तैनात किया गया है। पुलिस और एनएसजी कमांडो ने 11 अशोक रोड पर स्थित भाजपा मुख्यालय की गहन जांच की है और उसके आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा उपकरण लगाए गए हैं।

* दिल्ली में मोदी के भव्य स्वागत की तैयारीपूर्ण। चारों और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
* दिल्ली में एयरपोर्ट से भाजपा दफ्तर तक रोड शो करेंगे नरेंद्र मोदी।
* दिल्ली में आज भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी।
* मनमोहन सिंह आज इस्तीफा देंगे और राष्ट्र को अपना अंतिम संबोधन भी देंगे।
* नरेंद्र मोदी को दुनिया भर से बधाइयों का तांता।
* ओबामा ने किया मोदी को फोन, अमेरिका आने का न्यौता दिया।
* श्रीलंका के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के पीएम ने भी मोदी को दी जीत की बधाई ।
Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi : दिल्ली में CM के बंगले को लेकर फिर घमासान, AAP और कांग्रेस ने रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप

पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग, UNSC का अध्यक्ष बनते ही उठाया कश्मीर मुद्दा, चालबाजियों से कैसे निपटेगा भारत

ESIC की नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण योजना शुरू, जानिए कब तक रहेगी लागू

Hero का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

क्या है केन्द्र सरकार की ELI Scheme, कैसे मिलेंगे आपको 15000 रुपए, क्या है पात्रता और शर्तें

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में 8 लड़कों ने पहले लड़के निर्वस्त्र किया, फिर हत्या कर शव नहर में फेंका

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

Amarnath Yatra : अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था भी हुआ रवाना, कश्मीर पहुंचे 15 हजार से अधिक श्रद्धालु

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

क्या संविधान से हटाए जा सकते हैं ‘धर्मनिरपेक्षता’ और ‘समाजवाद’ जैसे शब्द? क्या हैं संविधान संशोधन के नियम