गडकरी पर आप और कांग्रेस ने बोला हमला

Webdunia
सोमवार, 30 दिसंबर 2013 (10:00 IST)
FILE
नई दिल्ली। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार कोभाजपा नेता नितिन गडकरी पर उनके उस बयान को लेकर हमला बोला जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए एक जानेमाने उद्योगपति ने दोनों दलों के बीच समझौता कराया था।

कांग्रेस महासचिव और दिल्ली प्रभारी शकील अहमद ने कहा कि भाजपा हताश हो गई है क्योंकि राज्य की सत्ता में आने की उसकी उम्मीदें टूट गई हैं।

अहमद ने गडकरी के बयान को गैर-जिम्मेदाराना और पूरी तरह से झूठ करार देते हुए कहा कि ऐसे निराधार आरोप लगाने के पहले भाजपा नेता को पहले सबूत पेश करने चाहिए।

उन्होंने कहा कि गडकरी और उनकी पार्टी ऐसे समझौते करने में माहिर हैं न कि कांग्रेस। उन्होंने कहा कि लोगों को याद होगा कि गडकरी को भाजपा अध्यक्ष पद से किस परिस्थिति में हटाया गया।

अहमद ने कहा कि किसी समझौते को लेकर दूसरों के खिलाफ आरोप लगाने से पहले उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह क्या डील थी जिसके तहत उन्हें भाजपा अध्यक्ष पद से हटाया गया।

इस बीच आप नेता और अब नवगठित दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी मांग की कि गडकरी को अपने दावे को साबित करने के लिए सबूत पेश करना चाहिए।

सिसोदिया ने कहा, अगर कोई सबूत नहीं है तो कम से कम नाम का ही खुलासा करना चाहिए। उन्हें (गडकरी) हमें बताना चाहिए कि किस होटल में डील हुई, कौन लोग, कौन राजनीतिज्ञ उसमें शामिल हुए। हम यह भी सवाल करेंगे कि आप के किस नेता को इस डील के जरिए राशि मिली। गडकरी की टिप्पणियों के समर्थन में संभवत: कोई महत्वपूर्ण सबूत नहीं होने के बीच भाजपा ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की।

अरविन्द केजरीवाल के दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद गडकरी ने आरोप लगाया था कि एक उद्योगपति ने दिल्ली के एक महंगे होटल में आप और कांग्रेस के बीच समझौता कराया था ताकि भाजपा को दिल्ली में सत्ता में आने से रोका जा सके। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

सपने टूटे, भविष्य पर संकट, अमेरिका से लौटे अवैध प्रवासियों की दर्दनाक कहानी

Mahakumbh 2025 : आचमन तो छोड़िए, नहाने योग्य भी नहीं संगम का पानी, CPCB की रिपोर्ट से मचा हड़कंप

EPFO बना रहा है रिजर्व फंड, जानिए एम्प्लॉइज को क्या होगा फायदा

मृत्यु कुंभ में बदला महाकुंभ, बिना पोस्टमार्टम शवों को बंगाल भेजा, ममता बनर्जी ने CM योगी पर लगाए आरोप

अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन

सभी देखें

नवीनतम

UN में गरजे भारतीय राजदूत, पाकिस्तान में 20 से ज्यादा ब्लैक लिस्टेड आतंकी संगठनों को पनाह

अमेरिका से निर्वासित 299 लोग पनामा के होटल में हिरासत में, वहां से जाने की अनुमति नहीं

ग्लोबल वार्मिंग से बढ़ा तापमान, क्या बर्फ के लिए तरसेगा कश्मीर?

Maharashtra: शिवनेरी किले में फडणवीस ने अर्पित की छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि

LIVE: दिया कुमारी ने दूसरी बार पेश किया राजस्थान सरकार का बजट