गूगल पर अब दिखेंगी भारत की गलियां

Webdunia
गुरुवार, 26 मई 2011 (20:16 IST)
FILE
देश के प्रमुख शहरों की चर्चित गलियों में अब आभासी दुनिया में भी घूमा जा सकेगा। सर्च इ ंजि न गूगल ने प्रमुख गलियों की थ्र ी- डी इमेज इंटरनेट पर लाने का काम आज शुरू कर दिया।

गूगल ने यह कदम अपनी बहुचर्चित फीचर स्ट्रीटव्यू के तहत उठाया है और इसकी शुरुआत बेंगलुरु से हुई है। कंपनी ने इसके लिए अपने विशेष वाहनों को शहर की गलियों चौराहा पर दौड़ाना शुरू किया है। इन वाहनों में विशेष कारें तथा रिक्शों (ट्राइक्स) शामिल हैं जिनमें उच्च क्षमता वाले कैमरे लगे हैं।

कंपनी का कहना है कि इन कैमरों से ली गई फोटो (चित्रावली) को बाद में गूगलमैप्स पर स्ट्रीटव्यू में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी अभी 27 से अधिक देशों में स्ट्रीटव्यू की पेशकश कर रही है। इसमें चित्रों के जरिए गलियों का विहंगम दृश्य पेश किया जाता है जिससे उपयोक्ता आभासी रूप में उन गलियों में घूम सकता है, मकान आदि देख सकता है।

गूगल ने कहा है कि व्यक्तिगत निजता तथा गोपनीयता को देखते हुए वह केवल सार्वजनिक जगहों के चित्र लेगी और इस दौरान आने वाले लोगों के चेहरे, वाहन की नंबर प्लेटों को छिपा दिया (ब्लर) दिया जाएगा। इसके अलावा किसी सम्बद्ध व्यक्ति के आग्रह पर वह और अधिक कदम भी उठाएगी।

गूगल इंडिया के उत्पाद प्रमुख विनय गोयल का मानना है कि स्ट्रीट व्यू शहरी विकास की योजना बनाने वालों, सुरक्षा एजेंसियों, मकान तलाशने वालों तथा यात्रियों के लिए बहुत काम आ सकता है।

उल्लेखनीय है कि गूगल ने यह सेवा 2007 में शुरू की थी, लेकिन पिछले साल कई देशों में यह विवादास्पद हो गई क्योंकि स्ट्रीटव्यू के वाहनों ने वाईफाई नेटवर्क से ईमेल, पासवर्ड तथा अन्य व्यक्तिगत जानकारियां एकत्रित कर लीं।

कंपनी ने अब कहा है कि उसकी सेवा भारत में सुरक्षा तथा निजता से जुड़े कानूनों का पूरी तरह अनुपालन करने वाली है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

BJP-AIADMK गठबंधन तमिलनाडु में भ्रष्ट द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया उछला, 61 पैसे हुआ मजबूत

नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में अदालत ने 3 लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा