डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, केरोसिन महँगे

पेट्रोल और डीजल सरकारी नियंत्र से मुक्त

Webdunia
शनिवार, 26 जून 2010 (00:41 IST)
FILE
खाद्य पदार्थों की आसमान छूती महँगाई के बीच सरकार ने शुक्रवार को एक अहम फैसले में घरेलू रसोई गैस के दाम 35 रुपए और राशन में बिकने वाले मिट्टी तेल के दाम 3 रुपए लीटर बढ़ा दिए। इसके साथ ही पेट्रोल को सरकारी ‍िनयंत्रण से मुक्त करते हुए इसमें 3.50 रुपए और डीजल के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए।

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्री समूह की बैठक के बाद पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सचिव एस. सुदरेशन ने इन फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्री समूह ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 35 रुपए और राशन में बिकने वाले मिट्टी तेल में प्रति लीटर 3 रुपए वृद्धि को मंजूरी दी है।

पेट्रोलियम सचिव ने कहा कि डीजल मूल्यों को भी करीब-करीब सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के अपेक्षाकृत कम दाम को देखते हुए मंत्री समूह ने सही समय पर निर्णय लिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल के दाम 77 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहे हैं।

सुंदरेशन ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से पेट्रोलियम पदार्थों पर दी जाने वाली भारी सब्सिडी का बोझ कम होगा। इसके अलावा तेल विपणन कंपनियों को पेट्रोलियम पदार्थों की उनकी लागत से कम दाम पर बिक्री से होने वाली कम वसूली से भी राहत मिलेगी। हालाँकि, उन्होंने कहा कि सरकार अभी भी खाना पकाने की गैस और मिट्टी तेल पर सब्सिडी देती रहेगी।

बहरहाल, सरकार के इस फैसले से मुद्रास्फीति का आँकड़ा और उपर जा सकता है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित सकल मुद्रास्फीति पहले ही दहाई अंक पर पहुँच चुकी है। मई माह में मुद्रास्फीति 10.16 प्रतिशत रही है, जबकि मार्च, 2010 के संशोधित आँकड़ों में यह 11 प्रतिशत से उपर निकल गई।

अंतरराष्ट्रीय लागत से कम दाम पर पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को इन दिनों प्रतिदिन 215 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। पेट्रोल की वर्तमान खुदरा कीमतों पर कंपनियाँ 3.73 रुपए का नुकसान उठा रही थीं, जबकि डीजल की बिक्री पर उन्हें 3.80 रुपए प्रति लीटर का घाटा हो रहा था।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कंपनियों को 261.90 रुपए का भारी नुकसान हो रहा है, जबकि राशन की दुकानों से बेचे जाने वाले मिट्टी तेल पर प्रति लीटर 18. 82 रुपए की कम वसूली हो रही है।

चार महानगरों में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की नई दरें निम्नानुसार हैं-

शहरपेट्रोलडीजलरसोई गैसमिट्‍टी का तेल
दिल्ली51.4340.10345.3512.32
मुंबई55.88 41.98348.4512.27
चेन्नई55.9240.07352.4011.41
कोलकाता55.3239.94365.1012.72








( एजेंसियाँ)



Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

Cyclone Remal के कारण बंगाल में तटीय इलाकों से 1 लाख से अधिक लोगों को हटाया गया, NDRF की 16 बटालियन तैनात

Cyclone Remal को लेकर एक्शन मोड में PM मोदी, कोलकाता में भारी बारिश

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

Cyclone Remal को लेकर ओडिसा में 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Rajkot gaming zone fire : गेम जोन के 6 साझेदारों के खिलाफ FIR, 2 आरोपी गिरफ्तार