Hanuman Chalisa

दिल्ली गैंगरेप: ‘गांव की बेटी’ को शहर ने मार दिया

Webdunia
मंगलवार, 5 मार्च 2013 (21:47 IST)
PTI
पूरे देश को झकझोर देने वाले दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़ित लड़की के बारे में लोग कितना जानते हैं? उसे कोई दामिनी कहता है, कोई निर्भया तो कोई देश की बहादुर बेटी। दरअसल वह लड़की उत्तरप्रदेश के बलिया के पास मेड़वरा कलां गांव की रहने वाली थी।

बेहद ही गरीब परिवार की इस लड़की के पिता ने सपना देखा था कि लड़की को पड़ ा- लिखाकर बड़ा डॉक्टर बनाना है ताकि हमने जो गरीबी और अभाव के दिन देखें है वह यह दिन न देखते हुए खुशहाल जिंदगी जिए। इसीलिए उसके पिता और उसका सपना था- डॉक्टर बनना।

पैरा-मेडिकल की इस छात्रा की पढ़ाई के लिए उसके पिता ने उनका खेत बेच दिया था और बेटी को पढ़ाने के लिए दिल्ली भेजा था, लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि दिल्ली दिल दहलाने वाले बर्बर लोगों की राजधानी है।

उत्तरप्रदेश और बिहार की सीमा से सटे मेड़वरा कलां गांव में रहने वाले उसके चाचा लालजी ने बताया कि उनकी भतीजी मुफलिसी में जी रहे अपने परिवार के लिए उम्मीद की किरण थी।

उन्होंने बताया कि बेहद गरीब परिवार में जन्मी उनकी भतीजी बहुत जहीन और संघषर्शील थी। उसकी योग्यता और लगन को देखते हुए उसके पिता ने उसे ऊंची तालीम दिलाने के लिए अपना पुश्तैनी खेत भी बेच दिया था।

उन्हें पूरा यकीन था कि एक दिन उनकी बेटी परिवार को ना सिर्फ गरीबी से निकालेगी बल्कि उसे तरक्की की राह पर ले जाएगी, लेकिन वक्त के जालिम हाथों ने सभी उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया।

हैवानियत की शिकार हुई लड़की के चाचा लालजी ने कहा कि उनके खानदान की बेटी के गुनहगारों को जब तक फांसी नहीं होती तब तक उनका परिवार न्याय के लिए संघर्ष करता रहेगा। पीड़िता के एक चाचा न्याय विभाग में उच्च पद पर हैं जबकि दूसरे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत हैं लेकिन पीड़िता के पिता बेहद ही गरीबी में जीवन जी रहे थे।

गौरतलब है कि गत 16 दिसम्बर को चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 23 वर्षीय लड़की की आज तड़के भारतीय समयानुसार दो बजकर 15 मिनट पर सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में मृत्यु हो गयी। (एजेंसियां)

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

Delhi Blast : कितना खतरनाक था मुज्जमिल का टेरर मॉड्‍यूल, रिकवर हुआ आतंकियों का मोबाइल डाटा

LIVE: कोलकाता से ढाका तक भूकंप के झटके, कितनी थी भूकंप की तीव्रता

Weather Update : दिल्ली से बिहार तक शीतलहर का अलर्ट, पहाड़ी राज्यों में भी बदला मौसम

कोलकाता से ढाका तक भूकंप के झटके, क्या थी भूकंप की तीव्रता?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अनूठी पहल, पर्यटन को मिली नई उड़ान