हरिप्रसाद ने यह बयान उस रिपोर्ट को लेकर दिया हैजिसमें यह खुलासा किया गया था कि नरेंद्र मोदी के नजदीकी अमित शाह ने खुफिया विभाग से एक लड़की की जासूसी करवाई थी। उस वक्त अमित शाह गृहराज्य मंत्री थे।
खुलासे में यह बात कही गई थी कि अमित शाह फोन पर बार-बार किसी साहब का जिक्र कर रहे थे। कांग्रेस का कहना है कि अमित शाह के साहेब नरेंद्र मोदी ही हैं और मोदी के कहने पर ही उस लड़की पर निगरानी रखी गई थी।
पीड़िता और उसके परिवार वालों को सुरक्षा दी जानी चाहिए। हरिप्रसाद ने कहा है कि जैसे ईदी अमीन अपनी गर्लफ्रेंड के ब्यॉवफ्रेंड को मरवा देते थे, मुझे डर है कि कहीं मोदी भी पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड को न मरवा दें।
हरिप्रसाद ने कहा कि झारखंड में 13 साल में 7 साल तक भाजपा की सरकार था फिर भी मोदी झारखंड की बदहाली के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं, जहां भी जाते हैं सिर्फ धूर्तवाणी अलापते हैं। (एजेंसियां)