निराश विपक्ष बोला, रेल बजट नहीं एफडीआई बजट...

Webdunia
मंगलवार, 8 जुलाई 2014 (15:01 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस, जदयू, बीजद, राजद, तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पहले रेल बजट को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय सम्पत्ति को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास है और इसमें पुरानी लंबित रेल परियोजनाओं के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।
WD

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद भवन परिसर में कहा कि यह रेल बजट से ज्यादा एफडीआई बजट है। इसमें राष्ट्रीय सम्पत्ति (रेल) को बेचने का खाका तैयार किया गया है और इसके निजीकरण की रूपरेखा तैयार की गई है।

उन्होंने कहा, 'रेल किराये में 14 प्रतिशत की वृद्धि पहले ही कर दी गई लेकिन रेल बजट में यात्रियों की सुविधाओं के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई है। रेल में कोष की कमी है लेकिन धन जुटाने के लिए कोई नवोन्मेषी पहल नहीं की गई है।'

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस सांसद अशोक चव्हाण ने कहा, 'यह बहुत निराशाजनक बजट है, खासतौर पर महाराष्ट्र के लिए इसमें कुछ खास प्रस्ताव नहीं किया गया है।' उन्होंने कहा कि बजट में पुरानी एवं लंबित परियोजनाओं के लिए पैसा दिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। दोहरीकरण एवं नई रेल परियोजनाओं के संदर्भ में महाराष्ट्र को नजरंदाज किया गया है। चव्हाण ने कहा कि किराया बढ़ाया गया लेकिन यात्रियों के लिए कुछ नहीं किया गया।

तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि रेल बजट बेहद निराशाजनक है और इसमें केवल निजीकरण की बात कही गई है। आम लोगों और यात्रियों के लिए कुछ नहीं किया गया है। पश्चिम बंगाल के लिए खासतौर पर यह निराशाजनक बजट है।

जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, 'रेल बजट में पिछली परियोजनाओं के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है। मध्यप्रदेश, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, सीमांध्र, केरल को नजरंदाज किया गया है।' रेल बजट केवल चार शहरों की तरक्की तक सीमित रह गया है। देश के एक बड़े हिस्से को छोड़ दिया गया है।

बीजद के जे पांडा ने कहा कि रेल बजट से हमें काफी उम्मीदें थी। रेल बजट में पूर्वोत्तर के लिए धन दिया गया है। हमें भी उम्मीद थी कि ओडिशा को परियोजनाओं के लिए धन दिया जायेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि ओडिशा से रेल को 14 हजार करोड़ रुपए का लाभ अर्जित होता है। हम सिर्फ 3 हजार करोड़ रूपये परियोजनाओं के लिए देने की मांग कर रहे थे। इसमें केवल रेलवे के निजीकरण को तवज्जो दी गई है।

राजद के जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि रेल किराया पहले ही बढ़ा दिया गया लेकिन आम लोगों एवं यात्रियों की सुविधाओं के लिए कोई पहल नहीं की गई। पुरानी योजनाओं का कोई जिक्र नहीं किया गया है। रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की गई है।

कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यह बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। केवल निजीकरण को तवज्जो दी गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे