परेड देख भावविभोर हुईं शिनावात्रा

Webdunia
गुरुवार, 26 जनवरी 2012 (18:15 IST)
राष्ट्रपति भवन से शुरू हो कर मंथर गति से बढ़ते राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह के काफिले के साथ थाईलैंड की प्रधानमंत्री यांगलिक शिनावात्रा जब सलामी मंच पहुंची तो राजपथ के दोनों ओर उमड़े देशप्रेम से ओत प्रोत जनसैलाब को देखकर भाव विह्वल हो उठीं।

भारत के 63वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि शिनावात्रा ने सलामी मंच से हाथ जोड़कर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। पूरी परेड के दौरान मंच पर शिनावात्रा को अपने साथ बैठे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से कई बार कुछ पूछते देखा गया।

PIB
एमआई हेलीकॉप्टर जब आकाश से पुष्प की पंखुरियां बिखेर रहे थे तब शिनावात्रा एकटक उसे निहार रही थी। थाईलैंड एवं अन्य देशों से आए विदेशी मेहमान भी अपने आश्चर्य को नहीं छिपा पा रहे थे।

विभिन्न स्कूल के बच्चे जब देश की संस्कृति और विकास की झलकियां पेश कर रहे थे तब थाईलैंड की प्रधानमंत्री ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।

विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलकियों को देखने के बाद थाईलैंड की प्रधानमंत्री अपनी उत्सुकता छिपा नहीं पा रही थी। इस बाबत वह समय समय पर कुछ पूछती रहीं। भारत के 63वें गणतंत्र दिवस की मुख्य अतिथि थाइलैंड की युवा प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा शानदार राजपथ पर आज हुई भव्य परेड के खुबसूरत पलों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करती नजर आई।

परेड के आरंभ में जैसे ही भारतीय वायुसेना का बैंड सलामी मंच के सामने आया यिंगलक शिनावात्रा मंत्रमुग्ध हो गई। बैंड की मोहक धुनों के बीच थाईलैंड की प्रधानमंत्री ने अपने मोबाइल कैमरे से इस मनमोहक दृश्य की रिकॉर्डिग की।

सीमा सुरक्षा बल के उंट दस्ते और उंट बैंड ने देश की सर्वोच्च सैन्य कमांडर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को जब सलामी दी तो रंग बिरंगे कपड़ों में सजे धजे रेगिस्तान के जहाज कहे जाने वाले इन उंटों ने थाई प्रधानमंत्री का मन मोह लिया। वह देर तक इसे अपने कैमरे में कैद करती रहीं। रेगिस्तान के जहाजों को हैरत से देखते हुए शिनावात्रा को इस बारे में हामिद अंसारी से कुछ पूछते भी देखा गया।

सफेद रंग की जैकेट और क्रीम रंग की स्कर्ट पहने थाई प्रधानमंत्री यिंगलक पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र समेत कई मनमोहक झाकिंयों को अपने कैमरे में कैद करती नजर आईं। महाराष्ट्र की झांकी आने पर वह उस राज्य से संबंधित राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से बातचीत करती दिखीं।

लड़ाकू विमानों ने जब आसमान में राष्ट्र ध्वज के रंगों को बिखेरा तब राजपथ पर तीन रंग के समंदर में शिनावात्रा एकटक आकाश का निहारती नजर आईं।

थाईलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री पिछले 63 साल में दुनिया की तीसरी ऐसी महिला राजनेता हैं जो गणतंत्र दिवस की परेड का गवाह बनीं हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 1961 में मुख्य अतिथि थीं जबकि श्रीलंका की प्रधानमंत्री श्रीमाओ भंडारनायके वर्ष 1974 में इस मौके की शोभा बढ़ा चुकी हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

पोप लियो ने यूक्रेन में शांति, गाजा संघर्षविराम और बंधकों की रिहाई का किया आह्वान

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आतंक के खिलाफ, 9 ठिकाने और 100 आतंकियों को किया ढेर, तीनों सेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकी अड्डे तबाह कर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी : मोहन यादव

1971 में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद इंदिरा गांधी ने स्थिति को ठीक से नहीं संभाला, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने लगाया यह आरोप