फतवे के बाद कश्मीरी लड़कियों ने बैंड छोड़ा

Webdunia
गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (19:00 IST)
FILE
एक ओर जहां महिला आयोग और उमर अब्दुल्ला ने लड़कियों के कश्मीर बैंड का समर्थन किया है वहीं दूसरी ओर कट्टरपंथियों की धमकी के चलते इस बैंड की तीन सदस्य लड़कियां बाहर हो गई है।

कश्मीर में सक्रिय लड़कियों के एकमात्र बैंड से तीन किशोरी सदस्यों ने बाहर निकलने का फैसला किया है। यह निर्णय सर्वोच्च मुफ्ती द्वारा गाने को गैर-इस्लामिक बताए जाने और इसे छोड़ने के लिए कहने के एक दिन के बाद सामने आया है।

हालांकि लड़कियों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने गायिकी और संगीत को छोड़ने का निर्णय लिया है।

लड़कियों ने पुरुष के वर्चस्व वाले क्षेत्र में कदम रखा, लेकिन समाज के रूढ़िवादी समाज द्वारा उन्हें ऑनलाइन धमकी दी गई और अपशब्द कहा गया। सर्वोच्च मुफ्ती बशिरूद्दीन अहमद ने कल गायिकी को गैर-इस्लामिक करार दिया था।

अहमद ने कहा, ‘मैंने कहा है कि गायिकी इस्लामिक शिक्षा के अनुरूप नहीं है।’ उन्होंने कहा कि मैंने कश्मीर के पहले लड़कियों के बैंड के सदस्यों को सलाह दी है कि वह गायिकी छोड़ दें क्योंकि यह इस्लाम की शिक्षा के विरूद्ध है और इससे उन्हें समाज में किसी तरह की रचनात्मक भूमिका निभाने में मदद नहीं मिलेगी।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित बड़ी संख्या में लोग इन लड़कियों की मदद में सामने आए। यहां तक कि उमर ने अपने टिवट् पेज पर इस खबर को खारिज कर दिया, लेकिन बाद में इस टिवट् को हटा लिया।

महिला आयोग और सांसदों ने किया समर्थन : राष्ट्रीय महिला आयोग और कुछ सांसद सोमवार को कश्मीर के लड़कियों के रॉक बैंड ‘प्रगाश’ के समर्थन में खुलकर सामने आए। इस बैंड के गीतों को जम्मू-कश्मीर के मुख्य मुफ्ती ने ‘गैर इस्लामिक’ करार दिया है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा, ‘यह गलत है। हर किसी का अपना नजरिया होता है। कुछ परंपराएं हैं, लेकिन मेरा यह मानना है कि यदि आजादी के इतने सालों बाद, हम लड़कियों को किसी काम से रोकते हैं तो यह हमारा दोहरा मापदंड होगा।

उन्होंने कहा कि एक तरफ हम कहते हैं कि महिला और पुरुषों को बराबर होना चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ हम लड़कियों पर पाबंदियां लगाते हैं कि लड़कियां ये नहीं कर सकती। मेरा मानना है कि यह बहुत गलत है।

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन