फिक्सिंग पर कानून लाएगी सरकार- कपिल सिब्बल

Webdunia
बुधवार, 29 मई 2013 (10:47 IST)
FILE
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के खुलासे के बाद खेल मंत्रालय फिक्सिंग और सट्टेबाजी को कानून के दायरे में लाने के बारे में सोच रहा है।

शनिवार को इस बात की घोषणा करते हुए कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि अटार्नी जनरल जीई वाहनवती भी नया कानून लाने के पक्षधर हैं क्योंकि मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग जैसी गतिविधियां मौजूदा कानूनों के दायरे में नहीं आती। खेलों में इस तरह के ‘अनैतिक कृत्यों’ से निपटने के लिए जल्द ही एक नया कानून बनाया जाएगा।

सिब्बल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग जैसे अनैतिक कृत्यों से संपूर्ण रूप में निपटने की जरूरत है और भारतीय दंड संहिता में सिर्फ संशोधन की जगह नया कानून लाने के पक्ष में राय बनी है।

उन्होंने कहा कि नए कानून का पहला मसौदा तीन से चार दिन में तैयार हो जाएगा। कानून मंत्री ने कहा कि मसौदा तैयार होने के बाद इसे आगे-सलाह मशविरे के लिए खेल मंत्रालय के पास और फिर विशेषज्ञों का नजरिया जानने के लिए भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि नया कानून जितना अधिक संभव हो सके उतना व्यापक होगा और इसके अंतर्गत सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी तरह के खेल आएंगे। हालांकि यह पूर्व की तिथि से प्रभावी नहीं होगा।

सिब्बल ने कहा कि नये कानून में अनैतिक कृत्य की परिभाषा होगी और इसमें मैच की दिशा या नतीजा बदल देने वाले किसी भी इशारे या कृत्य को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाडियों के अलावा कारपोरेट, सट्टेबाजों, अपराधियों को भी इसके दायरे में लाया जायेगा और इसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

नए कानून के जल्द तैयार होने का भरोसा जताते हुए सिब्बल ने कहा कि विपक्ष भी उनके साथ है। उन्होंने कहा कि नया कानून खिलाड़ी, कॉरपोरेट और बुकीज सब पर लागू होगा।

सिब्बल ने कहा कि सरकार करोड़ों खेल प्रेमियों की भावना से खिलवाड़ नहीं होने देगी। यह नया कानून क्रिकेट सहित अन्य खेलों पर भी लागू होगा। साथ ही सिब्बल ने कहा कि वह अभी बीसीसीआई पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। (एजेंसी)

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई

उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे

बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट

फिर शुरू टैरिफ वॉर : डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया पर लगाया 25% शुल्क, क्या भारत के साथ होगी मिनी ट्रेड डील?

भोपाल में भारी बारिश, लगा लंबा जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन