खबर है कि उड़ान के दौरान आठ विमानों में होली मनाना स्पाइसजेट को काफी महंगा पड़ा है। नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दो पायलटों को निलंबित किया है।
सूत्रों के मुताबिक सोमवार को स्पाइसजेट के केबिन क्रू ने उड़ान के दौरान एक गाने पर नाच-गाना किया और कुछ यात्री भी इस होली उत्सव में शामिल हो गए। इनका वीडियो लेकर यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया वेबसाइटों पर अपलोड किया गया। एक वीडियो में पायलट ने कॉकपिट से बाहर आकर फोटो खींचा।
अगले पन्ने पर, देखें वीडियो कैसे झूमी एयर होस्टेस...
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि नृत्य को पेशेवर तरीके से तय किया गया था और यह यात्रियों को खुश करने का एक प्रयास था। ऐसा दुनियाभर की विमानन कंपनियां एक विशेष अवसर पर करती हैं। नृत्य का पूर्ण कार्यक्रम ढाई मिनट तक चला। (भाषा/वेबदुनिया)
( Video and Photo Courtesy: YouTube)