पिछले दिनों दिल्ली में हुई 'दामिनी गैंगरैप' की घटना में न्याय मिलने की शुरुआत भी अभी नहीं हुई और बलात्कार की घटनाओं के लिए बदनाम दिल्ली में एक और बलात्कार के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। 24 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश में उसके मुंह में लोहे की रॉड घुसा दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के मुताबिक सोमवार को शाम के लगभग 8.30 बजे दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक मकान में एक महिला को अकेला पाकर कैबल ऑपरेटर अनिल कुमार ने उससे बलात्कार करने की कोशिश की।
26 वर्षीय आरोपी अनिल महिला के घर कैबल का मासिक किराया लेने गया था। जब उसे लगा कि महिला घर में अकेली है तो उसने महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब वह मदद के लिए शोर मचा रही थी तो आरोपी ने उसके मुंह में लोहे की रॉड घुसा दी। यह जानकारी जांच अधिकारी ने दी। आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। (एजेंसियां)