मशहूर अभिनेता देव आनंद का निधन

Webdunia
रविवार, 4 दिसंबर 2011 (15:47 IST)
भारतीय सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देवानंद का शनिवार रात लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार लंदन में ही किया जाएगा।

परिवारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से देवानंद का स्वास्थ्य ठीक नहीं था और वह यहां पर चिकित्सकीय जांच के लिए आए हुए थे। जब उन्होंने अंतिम सांस ली उस समय उनके पुत्र सुनील उनके पास थे।

GS

अभिनेता के तौर पर देवानंद के करियर की शुरूआत वर्ष 1946 में ‘हम एक हैं’ फिल्म से हुई थी। वर्ष 1947 में ‘जिद्दी’ प्रदर्शित हुई और तब तक बॉलीवुड पर देवानंद की सफलता का परचम लहरा चुका था। ‘जिद्दी’ के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सदाबहार अभिनेता देवानंद ने ‘पेइंग गेस्ट’, ‘बाजी‘, ‘ज्वैल थीफ़’, ‘सीआईडी’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘अमीर गरीब’, ‘वारंट’, ‘हरे राम हरे कृष्ण’ और ‘देस परदेस’ जैसी कई हिट फिल्में दी।

भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले देवानंद वर्ष 2001 में प्रतिष्ठित ‘पद्म भूषण’ सम्मान से विभूषित किए गए और 2002 में उन्हें ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ प्रदान किया गया।

उन्होंने वर्ष 1949 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘नवकेतन इंटरनेशनल फिल्म’ की स्थापना की और 35 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया।

देवानंद ने दो फिल्मफेयर पुरस्कार जीते। एक वर्ष 1958 में ‘काला पानी’ के लिए और दूसरा 1966 में ‘गाइड’ में अपने अभिनय के लिए। ‘गाइड’ को ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ और ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ सहित पांच श्रेणियों में फिल्मफेयर पुरस्कार मिला और उस वर्ष ऑस्कर की विदेशी फिल्म की श्रेणी में भारत की तरफ से यह फिल्म भेजी गई थी।

वर्ष 1993 में उन्हें फिल्मफेयर ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ और 1996 में स्क्रीन वीडियोकॉन ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया । ( भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

सभी देखें

नवीनतम

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?