मिशन 2014 : 'आप' के निशाने पर कांग्रेस नहीं मोदी हैं..

Webdunia
सोमवार, 30 दिसंबर 2013 (16:21 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी आगामी ने ‍विधानसभा की जीत के बाद अब लोकसभा चुनाव में अपने 300 प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की ठान ली है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन से सत्ता में बैठी आप पार्टी लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस से गठजोड़ कर सकती है और इस तरह उनका प्रथम लोकसभा चुनाव राहुल गांधी वर्सेस अरविंद केजरीवाल न होकर नरेन्द्र मोदी वर्सेस अरविंद केजरीवाल होगा।
FILE

दिल्ली विधानसभ चुनाव में बहुत ही कम समय में मिली सफलता से आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक महत्वाकांक्षा अब सातवें आसमान पर चढ़ बैठी है। आप की नजर अब मिशन 2014 पर पूरी तरह से टिक गई है।

आम आदमी पार्टी ने जिस कांग्रेस के भ्रष्ट, चोर और देश के लुटेरे आदि न जाने क्या-क्या कहा था अब वही पार्टी कांग्रेस के सहारे लोकसभा चुनाव में भी जीत की आस लगाए बैठी है। आम आदमी पार्टी को भी कांग्रेस की तरह दलितों और अल्पसंख्यों के वोट की चिंता होने लगी है शायद इसी वजह से अब आप भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर सीधे हमले भी कर रही है।

जानकार मानते हैं कि आप यह मान रही है कि लोकसभा चुनाव में उसकी सीधी टक्कर भाजपा से होगी क्योंकि कांग्रेस तो बुरी तरह से हारने वाली है ऐसे में उसके वोटों को कबाड़ना आप की पहली प्राथमिकता होगी और जब आप अधिकतर सीटों के साथ जीतती है तो उसे दिल्ली की तरह केंद्र में भी कांग्रेस का सहारा मिल सकता है।

अगले पन्ने पर, नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सेंधमारी...


यदि क्षेत्रीय दलों को छोड़ दें तो कांग्रेस के पूरी तरह से हाशिए पर चले जाने से देश में बनी भाजपा की तथाकथित मोदी लहर में सेंध लगाकर ही आप अपना राजनीतिक हित साध सकती है। यानि कांग्रेस के जो वोट मोदी लहर के चलते भाजपा के खाते में जाने वाले हैं उनको हड़पना ही आप की नीति होगी।

इसीलिए मोदी के खिलाफ हमला बोलते हुए आप के नेता कुमार विश्वास ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए रविवार को सीधे नरेन्द मोदी को निशाने पर लिया। विश्वास ने कहा कि अगर वह शहजादे (राहुल गांधी) की राजनीति खत्म करना चाहते हैं तो अमेठी से लोकसभा चुनाव लडें।

विश्वास ने रविवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह स्वयं अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह अमेठी से सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं, क्योंकि यहां से देश की राजनीति में अरसे से सक्रिय परिवार के प्रतिनिधि चुनाव लड़ते हैं। वह वहां वंशवाद को चुनौती देने जा रहे हैं।

विश्वास ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की भी चुटकी ली और कहा कि राजनाथ आते हैं पूर्वांचल से मगर चुनाव लड़ते हैं गाजियाबाद से। भाजपा के प्रधानमंत्रीं पद के प्रत्याशी मोदी के भाषणों का जिक्र करते हुए विश्वास ने कहा कि मोदी के एक घंटे के भाषण में 50 मिनट शहजादे (राहुल गांधी) पर होते हैं, अगर वह शहजादे की राजनीति खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें भी अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए।

विश्वास के इस बयान से इस बात के पूरे संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में आप मोदी समेत भाजपा पर राजनीतिक हमले तेज करेगी। हालांकि अभी इस मामले में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व संयम बरत रहा है। भाजपा आप को फिलहाल दिल्ली की सीमा में ही सीमित रखने की रणनीति पर चल रह है।

आप हरियाणा, राजस्थान उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने की बडी तैयारी कर रही है। राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार, भाजपा आप की बढ़ती लोकप्रियता से बुरी तरह से घबराई हुई है। आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करते हुए सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Rekha Gupta : पहली कैबिनेट बैठक में CM रेखा गुप्ता ने लिए 2 बड़े फैसले

...तो यह अमेरिका के प्रति अन्याय होगा, भारत को लेकर ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान

इंदौर में आसाराम की हर गतिविधि पर नजर रख रही पुलिस की सीक्रेट टीम

Gold : सोने की ऊंची छलांग, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, चांदी भी 99000 के पार

कैलाश विजयवर्गीय ने क्‍यों कहा, यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता

सभी देखें

नवीनतम

कपिल मिश्रा : PM मोदी, BJP, RSS के कटु आलोचक से हिंदुत्व के पोस्टरबॉय तक

महाकुंभ में शुद्ध है गंगा जल, सरकार ने जारी की वैज्ञानिक रिपोर्ट, CPCB Report को किया खारिज

भारत कब बनेगा उच्च आय वाला देश, अध्ययन रिपोर्ट में जताया यह अनुमान

LIVE: सोनिया गांधी की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

राहुल बोले- बहन जी कोई भी चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ रही हैं? बीजेपी के विरोध में साथ मिलकर नहीं लड़ीं मायावती चुनाव!