दिल्ली विधानसभ चुनाव में बहुत ही कम समय में मिली सफलता से आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक महत्वाकांक्षा अब सातवें आसमान पर चढ़ बैठी है। आप की नजर अब मिशन 2014 पर पूरी तरह से टिक गई है।
आम आदमी पार्टी ने जिस कांग्रेस के भ्रष्ट, चोर और देश के लुटेरे आदि न जाने क्या-क्या कहा था अब वही पार्टी कांग्रेस के सहारे लोकसभा चुनाव में भी जीत की आस लगाए बैठी है। आम आदमी पार्टी को भी कांग्रेस की तरह दलितों और अल्पसंख्यों के वोट की चिंता होने लगी है शायद इसी वजह से अब आप भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर सीधे हमले भी कर रही है।
जानकार मानते हैं कि आप यह मान रही है कि लोकसभा चुनाव में उसकी सीधी टक्कर भाजपा से होगी क्योंकि कांग्रेस तो बुरी तरह से हारने वाली है ऐसे में उसके वोटों को कबाड़ना आप की पहली प्राथमिकता होगी और जब आप अधिकतर सीटों के साथ जीतती है तो उसे दिल्ली की तरह केंद्र में भी कांग्रेस का सहारा मिल सकता है।
अगले पन्ने पर, नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सेंधमारी...