राजधानी में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश

उत्तर भारत में फिर बढ़ी ठंड

Webdunia
शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013 (14:41 IST)
PTI
राष्ट्रीय राजधानी में बीती रात से हुई तेज बारिश ने फरवरी माह में एक ही दिन में हुई बारिश के पिछले 70 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए। साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में हुए हिमपात के कारण ठंड फिर से बढ़ गई है।

तेज बारिश के कारण शहर में कई जगह जलजमाव हो गया और यातायात अवरुद्ध हो गया। मौसम विभाग ने दिन में और बारिश होने तथा तेज हवा के साथ आंधी आने का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विभाग के निदेशक बीपी यादव ने बताया पिछले 70 साल में इस बार पहली बार फरवरी में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली में 24 घंटे तक हुई बारिश सुबह साढ़े आठ बजे बंद हुई है। इस अवधि में राजधानी में 46 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 70 वर्ष पहले 21 फरवरी, 1942 को राजधानी दिल्ली में एक दिन में 104.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी, जो अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा वर्षा का रिकॉर्ड है। इसके अलावा दिल्ली में 11 फरवरी, 2007 को 40.4 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। यादव ने बताया कि बुधवार को दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में और बारिश होने का अनुमान है।

बारिश के कारण दिल्‍ली में कई जगहों पर पानी भर गया और दृश्यता भी कम हो गई जिससे आईटीओ, विकास मार्ग और साउथ एक्सटेन्शन, महिपालपुर, हरि नगर, आईआईटी क्रॉसिंग से अधचीनी, मोतीबाग, यूसुफ सराय मार्केट और मुनीरका में कई जगहों पर पानी भरा होने के कारण यातायात की समस्या आई।

बदरपुर बॉर्डर, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, अशोक विहार, लक्ष्मी नगर, महिपालपुर, आईटीओ, भोगल, जंगपुरा, लाला लाजपतराय मार्ग, धौलाकुआं, जनकपुरी, पटेल नगर, खजूरीखास और मूलचंद इलाके में भी यातायात बेहद धीमा रहा और लोग परेशान हुए।

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो दिनों में राजधानी में और वर्षा होगी। मंगलवार का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री ऊपर था। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम था।

जयपुर समेत राजस्थान में सोमवार रात से हल्की बारिश होने से सर्दी बढ़ गई है और प्रदेश में आज सबसे अधिक 15.1 मिलीमीटर बारिश पिलानी में दर्ज की गई है। मौसम विभाग प्रवक्ता के अनुसार अजमेर 12.4, जोधपुर 12.2, जैसलमेर 9.8, श्रीगंगानगर 9.4, चूरू 6.4, मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि चितौडगढ़, डबोक, बीकानेर समेत कई हिस्सों में भी वर्षा दर्ज की गई है।

गुलाबी नगरी जयपुर में कल देर रात से तेज हवाओं के साथ शुरू हुई हल्की बारिश का दौर आज सुबह तक जारी रहा। सुबह जबरदस्त कोहरे और हल्की बारिश के कारण वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे थे।

प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश में आज सबसे कम आठ डिग्री सेल्सियस तापमान सीकर में रहा जबकि जैसलमेर 10, बाडमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर में ग्यारह से पन्द्रह डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। सबसे अधिक 17.7 डिग्री सेल्सियस तापमान कोटा में दर्ज किया गया है।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीसरे दिन भी यातायात बाधित रहा। तीन सौ किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग पर 400 वाहन और यात्री जगह जगह फंसे रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई जगह पर भारी हिमपात और भूस्खलन के कारण राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस के अनुसार 60 हल्के वाहन समेत 400 वाहन बनिहाल, रामबन, पटनीटॉप, कुद और उधमपुर जैसे इलाकों में फंसे रहे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 400 यात्री भी रास्ते में फंसे रहे। साथ ही सीमा सड़क संगठन के कर्मचारी भूस्खलन और बर्फ से प्रभावित इलाकों को साफ करने में लगे हैं पर बर्फ और भारी वर्षा उनके काम को मुश्किल बना रहे हैं।

श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य भागों में लगातार बारिश हो रही है और गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में आज दूसरे दिन भी हिमपात हुआ, जिससे ठंड तेज हो गई है। लद्दाख क्षेत्र में तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घाटी में रात का तापमान कम हो गया है। श्रीनगर में बीती रात का न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस था जो उससे पहले वाली रात को 2.2 डिग्री था। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में रात को 12 मिमी बारिश दर्ज की गई।

दक्षिण कश्मीर के काजीगुंद में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया और 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहां बीती रात 25 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री से बढ़कर बीती रात 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां 13 मिमी बारिश दर्ज की गई।

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा शहर में बीती रात न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुपवाड़ा में तीन सेमी बर्फ गिरी है और 27 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। गुलमर्ग में फिर से हिमपात हुआ है। यहां 17 मिमी बारिश दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पहाड़ी रिजॉर्ट पहलगाम में भी तापमान शून्य से नीचे चला गया और 0.2 डिग्री दर्ज किया गया। यहां दो सेमी बर्फ गिरी और 18 मिमी बारिश दर्ज की गई। लेह, कारगिल और लद्दाख क्षेत्र में तेज शीतलहर पड़ रही है, हालांकि यहां तापमान में मामूली वृद्धि हुई है।

हिमाचल प्रदेश के आदिवासी इलाकों और ऊपरी हिस्सों में आज भारी हिमपात हुआ जबकि निचले पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश एवं बर्फीली हवा चलने के कारण राज्य के कई इलाकों में सामान्य जनजीवन बाधित हो गया।

ऊपरी इलाकों में भारी हिमपात के कारण भूस्खलन की आशंका बढ़ गई है और ऊपरी आदिवासी इलाकों में रहने वाले लोगों को मौसम साफ होने तक घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है। भारी बारिश और ओले के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुए और कई जगहों पर आवागमन बाधित हुआ है।

मनाली में 60 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ और वह सड़क से कट गया जबकि भारत-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग को कुफरी के आगे आवागमन के लिए रोक दिया गया है और रामपुर एवं ज्योरी के लिए आवागमन बसंतपुर और किंगाल होकर परिवर्तित किया गया है। स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक मनमोहनसिंह ने कहा कि भारी हिमपात के कारण भूस्खलन की आशंका बढ़ गई है।

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से लगातार बर्फवारी तथा निचले इलाकों में बारिश होने से पूरे पहाड़ी प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप बना हुआ है। राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली और कुमाउं में धारचूला और मुनस्यारी के आसपास की पहाड़ियों की चोटियां बर्फ से ढंक गई हैं।

पिछले दो दिनों से लगातार बर्फवारी होने से चमोली जिले में स्थित प्रसिद्ध स्कींइग रिसोर्ट औली में तीन फीट से अधिक बर्फ जम गई है। हिमपात से कई सड़कें भी बर्फ से ढंक गई हैं, जिनमें चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर को केदारनाथ से जोड़ने वाला चोपता मोटर मार्ग और औली को जाने वाला मार्ग भी पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।

राजधानी देहरादून समेत राज्य के ज्यादातर निचले इलाकों में भी कल से शुरू हुई बारिश आज भी जारी रही, जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई और मौसम में कंपकंपी बढ़ गई। पिछले कुछ समय से ठंड में मिली राहत के बाद कल से मौसम में आई अचानक तब्दीली से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार अभी एक-दो दिन हिमपात और बारिश जैसी दशाएं जारी रह सकती हैं। पंजाब और हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर हल्की से लेकर भारी बारिश होने से पानी जमा होने के कारण दोनों राज्यों के कई इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।

तेज हवा के साथ लगातार हो रही वर्षा से यातायात प्रभावित हुआ और विभिन्न स्थानों पर जाम लगा रहा। मौसम विभाग ने आज अनुमान व्यक्त किया है कि अगले 48 घंटे तक लगातार गरज के साथ बारिश होगी और कुछ स्थानों पर ओले गिरेंगे। मौसम विभाग कार्यालय ने यहां पर बताया कि वर्षा होने के बावजूद पंजाब और हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस ऊपर तक दर्ज किया गया। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Jagdeep Dhankhar : क्या है अनुच्छेद 67 (ए), जिसका उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे में किया जिक्र

हम समाचार और YouTube इंटरव्यू नहीं देखते, CJI बीआर गवई ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

Jagdeep Dhankhar : संसद सत्र के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य को बताया वजह

वीरों की वाणी : क्यूएमटीआई पुणे में हिंदी कवि सम्मेलन

New Income Tax Bill : क्‍या TDS रिफंड दावों और ट्रस्ट के Taxation में होगा बदलाव, संसदीय समिति ने दिया यह सुझाव