रिटायर्ड टीचर ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए दान की पेंशन

Webdunia
सोमवार, 27 जून 2016 (12:48 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जरिए चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान कोष के लिए एक रिटायर्ड शिक्षक ने अपनी पेंशन से करीब 2 लाख 60 हजार रुपए की निधि दान की है। इस योगदान से खुश प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे मुलाकात भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे के स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के पहले रिटायर्टड शिक्षक को बुलाकर, उनके बातचीत की और उनके योगदान को सराहा।
 
स्वच्छ भारत अभियान में अपनी पेंशन के पैसों से योगदान करने वाले 69 वर्षीय इन रिटायर्ड टीचर का नाम चंद्रकांत कुलकर्णी है, जो एक कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों को ड्रॉइंग पढ़ाते थे। रिटायरमेंट के बाद कुलकर्णी को 16 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलते है, जिसमें से उन्होंने इस अभियान के लिए हर महीने 5 हजार रुपये देने का फैसला किया है।
 
इतना ही नहीं, हर महीने के 5 हजार रुपये के हिसाब से उन्होंने करीब 55 पोस्ट डेटिड चेक भी पीएम को दिए हैं, जो हर महीने चंद्रकांत के अकाउंट से विड्रॉ किए जाएंगे। चंद्रकांत ने कहा, 'मुझे अपने पीएम पर बहुत विश्वास है। मैंने 15 अगस्त 2015 को पीएम मोदी का भाषण सुना था। उन्होंने कहा था कि हमारे देश में 73 फीसदी लोगों के पास शौचालय नहीं हैं, जिससे मुझे बहुत दुख हुआ। इसलिए मैंने अपनी पेंशन को देश के विकास के लिए योगदान देने का फैसला किया।'
 
पीएम मोदी से मिलने के बाद चंद्रकांत ने कहा, 'मैं हैरान था कि पीएम जैसी शख्सियत एक आम इंसान से मिलने आई है। मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे बड़े भाई ने मुझे बुलाया है।'
 
प्रधानमंत्री ने चंद्रकांत से मिलने के बाद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। पीएम ने बताया कि उन्होंने चंद्रकांत कुलकर्णी से मुलाकात की और वो उनसे खासतौर पर मिलना चाहते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने चंद्रकांत को देश का सच्चा हीरो बताया।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख