शिंदे बोले, नक्सलियों से बदला जरूर लेंगे...

Webdunia
बुधवार, 12 मार्च 2014 (12:29 IST)
FILE
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने बुधवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को हुए नक्सली हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी से कराई जाएगी और इतनी बड़ी संख्या में जवानों की शहादत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

शिन्दे ने बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में, नक्सली हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देने तथा मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद कहा कि मंगलवार को सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र में 15 जवानों की जान लेने वाले नक्सली हमले की जांच एनआईए से कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष क्षेत्र में नक्सल हमले में कांग्रेस नेताओं के मारे जाने की घटना की जांच भी एनआईए कर रही है और अब इस मामले की जांच भी एनआईए से कराई जाएगी।

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र में नक्सली हमले में शहीद 15 जवानों को बुधवार को बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी गई।

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त और मुख्यमंत्री रमन सिंह तथा उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने शहीद जवानों के शवों पर पुष्पचक्र अर्पित किए। शिंदे ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि इस जघन्य नरसंहार का बदला जरूर लेंगे।

उन्होंने बताया कि जगदलपुर के पुलिस परेड मैदान में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर रवाना हो गए, जहां शिंदे अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री रमन सिंह और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

इससे पहले शिंदे बुधवार को सुबह रायपुर पहुंचे तथा विमानतल पर ही मुख्यमंत्री सिंह, राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद राज्यपाल शेखर दत्त, गृहमंत्री शिंदे, मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य जगदलपुर की ओर रवाना हो गए।

इधर सुकमा क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में शामिल नक्सलियों की खोजबीन के लिए पुलिस ने क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया है।

राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताकबाड़ा गांव के करीब नक्सलियों ने मंगलवार को पुलिस दल पर हमला कर दिया था। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 11 और जिला बल के 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, वहीं 1 ग्रामीण की भी मृत्यु हुई है।

राज्य सरकार ने घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज भी मामले की जांच कर रहे हैं। (एजेंसियां)

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे

सरकार की वेबसाइटों को बनाया जा रहा निशाना, महाराष्ट्र के साइबर विशेषज्ञों ने किया अलर्ट