डॉ. सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार में सत्ता के दो केंद्र होने के कारण उन्हें काम करने में कोई दिक्कत या किसी तरह की सीमाओं का सामना करना पड़ा?
उन्होंने कहा कि मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि इस व्यवस्था ने काम किया है। कांग्रेस अध्यक्ष और प्रधानमंत्री एक ही व्यक्ति नहीं होने की व्यवस्था ने इन परिस्थितियों में अच्छा काम किया है।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि मैंने और प्रधानमंत्री कार्यालय ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बिना किसी हिचक के 10 वर्षों तक काम किया। उन्होंने कहा कि असलियत यह है कि कई प्रमुख फैसलों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मदद बेहद महत्वपूर्ण रही। (वार्ता)