सत्यमेव जयते : 'नन्ही' के लिए एक बड़ी पहल

- स्मृति जोशी

Webdunia
' सत्यमेव जयते' के जरिए आमिर की दमदार प्रस्तुति ने समाज में सन्नाटे की रेखा खींच दी है। बरसों से चली आ रही 'बालिकाओं की खामोश हत्या' और 'नन्ही चीखों' से बेखबर समाज के मुंह पर जैसे किसी ने जोरदार तमाचा जड़ दिया हो।

FILE


समाज का विकृत सच देख कर आने वाली पीढ़ी के मस्त-बिंदास नौजवानों के मुंह खुले के खुले रह गए। कल तक स्त्री-पुरुष भेदभाव को मात्र 'फेमेनिज्म' मान लेने वाले युवा उसी विषय पर आमिर की विशेष तैयारी और गहन रिसर्च को देखकर हतप्रभ रह गए। आमिर की आंखों के आंसू उनकी आंखों से भी ढूलक पड़े।


जाने-अनजाने आमिर खान ने सारे देश के मीडिया को बता दिया कि यह समाज सनी लियोन, कैटरीना, निर्मल बाबा और पूनम पांडे के अलावा भी बहुत कुछ देखना-सुनना और जानना चाहता है, चाहता रहेगा। सच का आईना देखकर आधुनिक समाज मुंह नहीं छुपाता अब, बल्कि अपने चेहरे की हर कालिख को खुली आंखों से पोंछ देना चाहता है।

नन्ही बेटियां किस बेरहमी से कोख में कत्ल की जा रही है और समाज की मानसिकता में 'एक कदम आगे दो कदम पीछे' का बदलाव कितनी गहरी चिंता का विषय है, सत्यमेव जयते ने यह सिद्ध कर दिया है। आंकड़ों के पीछे का रूदन 'कोख' से उठकर ढीले सरकारी प्रयासों तक 'नक्कारखाने में तूती की आवाज' मात्र रह जाता है।

FILE
बात मात्र एक नन्ही-स‍ी जान की नहीं बल्कि एक पूरी की पूरी नारी अस्मिता की है। बात मा‍त्र किसी गांव के सैकड़ों लोगों के कुंवारे रह जाने की नहीं है बल्कि उन सैकड़ों के लिए आने वाली 'हजारों की जिंदगियां' कुचल देने की है।

मानवीयता का यह कैसा शर्मनाक पहलू है कि हम 'अपनी ही कोख' को 'अपने ही हाथों' मसल देने से बाज नहीं आ रहे हैं? आखिर फूल-सी कोमल बच्चियां किस अबोध-अनदेखे अपराध की सजा पा रही है? वह स्त्री लिंग है, इस बात के लिए ना वह स्वयं जिम्मेदार है ना उसकी जन्मदात्री, फिर भी सजा पा रही है वही स्त्री और उसकी कोख का वही स्त्री लिंग?

सत्यमेव जयते की 'नन्ह ी' के लिए यह 'बड़ ी' पहल सराहनीय तो है ही अनुकरणीय कहीं अधिक है। हर मोहल्ले के दस घर भी अगर बेटियों को उसके हिस्से का कोमल परिवेश देने लगे और दस घरों के दस दिल भी अगर नाजुक कलियों के लिए धड़कने लगे तो यह कदम समाज को बदलने की दिशा में सही मायनों में कारगर होगा।

अगर आपके घर में भी एक नन्हा सा हाथ कोख से बाहर आने से पहले थामने की मार्मिक गुहार लगाए तो उसकी मीठी नन्ही आवाज नजरअंदाज ना करें, उसे इस दुनिया में लाकर एक खूबसूरत आगाज करें, सत्यमेव जयते का पवित्र मंत्र सार्थक करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

जरूर पढ़ें

150 साल तक जिंदा रहेगा इंसान, बीजिंग परेड में पुतिन-जिनपिंग की अनजाने में रिकॉर्ड चर्चा से सोशल मीडिया पर क्यों मची हलचल

MY Hospital चूहाकांड : तो क्या चूहे के काटने से नहीं हुई बच्चियों की मौत, HOD बोले- ड्‍यूटी के दौरान कई बार हमें भी काट लेते हैं, नहीं होता इन्फेक्शन

पंजाब से जम्मू तक बाढ़ ने मचाई तबाही, LOC पर 110 KM लंबी बाड़ और 90 BSF चौकियां जलमग्न

ट्रंप के ट्रेड सलाहकार नवारो जेल भी जा चुके हैं, भारत से संबंध बिगाड़ने में बड़ी भूमिका, अमेरिकी हिन्दुओं के निशाने पर भी आए

छोटी कारों पर 60000 रुपए की बचत, Honda Shine, Activa होंगी सस्ती, लग्जरी कारों पर क्या पड़ेगा असर, समझिए पूरा गणित

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप ने दिग्गज कारोबारियों को डिनर पर बुलाया, मस्क को नहीं भेजा न्योता

भारत बनाम अमेरिका: कारोबारी विवाद किसे पड़ेगा ज्यादा भारी?

LIVE:अमेरिका का जापान से व्यापार समझौता, लगेगा 15 प्रतिशत टैरिफ

बारिश का कहर : जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद, दिल्ली में यमुना में बढ़ा जलस्तर, अब बीमारियों का खतरा

Earthquake : अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के झटके, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भी हिली धरती