सभी मंत्री सोशल नेटवर्किंग अकाउंट खोलें : नरेन्द्र मोदी

Webdunia
शुक्रवार, 30 मई 2014 (22:19 IST)
FILE
नई दिल्ली। सोशल मीडिया का जमकर प्रयोग करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे जनता को अपने कार्यों की जानकारी देने और उनकी शिकायतों को जानने के लिए टि्वटर, फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट के अकाउंट खोलें।

सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनका मंत्रालय ऐसे मंत्रियों के लिए टि्वटर और फेसबुक अकाउंट खोलने में मदद करेगा, जो सोशल नेटवर्किंग में बहुत अभ्‍यस्त नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए उनके मंत्रालय ने 'सोशल मीडिया कम्युनिकेशन हब' बनाया है।

उन्होंने कहा कि जो भी मंत्री चाहेंगे उनके लिए यह हब सोशल नेटवर्किंग साइट के अकाउंट खोलेगा और उनके संचालन में भी मदद करेगा। उनके अनुसार मंत्री चाहें तो ये हब उनके व्यक्तिगत और उनके मंत्रालय दोनों के लिए सोशल नेटवर्किंग अकाउंट खोलेगा।

जावड़ेकर ने संसदीय कार्य राज्यमंत्री का आज औपचारिक रूप से कार्यभार संभालने के अवसर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टि्वटर और फेसबुक सहित सोशल नेटवर्किंग की साइटों पर अत्यंत सक्रिय मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को भी सोशल नेटवर्किंग पर सक्रिय होने की हिदायत दी है।

मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि वे ये अकाउंट खोलकर प्रतिदिन अपने कार्यों के बारे में जनता को जानकारी दें और इन अकाउंटों के माध्यम से जनता की शिकायतों और आलोचनाओं को भी सुनें।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री के अनुसार मोदी चाहते हैं कि सोशल मीडिया के जरिए उनके मंत्री जनता तक सीधी पहुंच बनाएं और जनता की भावना को सरकार तक वापस पहुंचाने का माध्यम बनें।

जावड़ेकर ने बताया कि उन्होंने सभी मंत्रियों को पत्र लिखकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा सोशल नेटवर्किंग अकाउंट खोलने में उनकी मदद के लिए सोशल मीडिया कम्युनिकेशन हब खोलने की जानकारी दे दी है। जो भी मंत्री इसके जरिए अपने व्यक्तिगत या मंत्रालय के टि्वटर और फेसबुक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, वे मंत्रालय के संयुक्त सचिव से संपर्क करके ऐसा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय चौबीसों घंटे इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रसारण पर भी अश्लील अथवा आपत्तिजनक सामग्री पर निगरानी रखने के लिए नजर रखता है। उन्होंने हालांकि इस बात से इंकार किया कि ऐसा करके वे मीडिया पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने दावा किया कि प्रेस की आजादी के प्रति उनकी सरकार की प्रतिबद्धतता जगजाहिर है। उनके अनुसार यह निगरानी प्रसारित हो रहे कार्यक्रमों का फीडबैक पाने और उसमें सुधार लाने का प्रयास भर है। (भाषा)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया