साईंबाबा मंदिर में इतनी बड़ी रकम चढ़ावे में आने के बाद शंकराचार्य एक बार फिर भड़क गए। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि दानदाताओं को सोचना चाहिए कि वे दान कहां कर रहे हैं। जरूरतमंदों को दान की जरूरत है न कि इस तरह के ट्रस्टों को।
साईंबाबा मंदिर प्रबंधन के अनुसार पिछले सप्ताह हुए तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं ने 4.47 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ाया। पिछले साल की तुलना में 38 लाख रुपए ज्यादा मिले हैं।
संस्थान को दान बक्से में 3.10 करोड़ रुपए की नकदी, स्वर्ण और चांदी आभूषण मिले, ऑनलाइन तथा संस्थान के कैश काउंटर पर 1.46 करोड़ रुपए का चढ़ावा मिला। तीन दिन के इस उत्सव के दौरान 25 देशों से सैकड़ों विदेशी श्रद्धालुओं ने भी विदेशी मुद्रा में चढ़ावा अर्पित किया, जिसकी कीमत करीब 10 से 12 लाख रुपए है। हालांकि अभी चढ़ावे का पूरा आंकलन नहीं किया गया है। (एजेंसियां)