शारदीय नवरात्रि 2024 : शारदीय नवरात्रि के खास नियम का करें पालन तभी मिलेगा व्रत का फल

Rules of Shardiya Navratri: शारदीय नवरात्रि के 12 नियमों का पालन करना है जरूरी

WD Feature Desk
गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (11:41 IST)
Shardiya navratri 2024 : 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार से शारदीय नवरात्रि का त्योहार प्रारंभ हो गया है। इस पर्व में गरबा उत्सव की धूम रहती है। इसी के साथ ही इस त्योहार में पूजा, व्रत, गरबा और अन्य अनुष्ठान को लेकर बहुत सावधानी रखना होती है। इसी के बारे में जानिए कि नवरात्र के क्या है खास नियम जिनका पालन करने से व्रत के फल सहित माता दुर्गा का आशीर्वाद भी मिलता है।
 
 
शारदीय नवरात्रि के 12 नियम:
 
1. ध्यान रखें कि माता के नैवेद्य में नमक, मिर्च और तेल का प्रयोग  नहीं किया जाता है।
 
2. घट स्थापना के दौरान गंदी मिट्टी, गंदे, खंडित घट का उपयोग नहीं करते हैं। इसी के साथ घट को हिलाना नहीं।
 
3. अखंड दीपक और घट स्थापित करने के बाद घर को सुना नहीं छोड़ना चाहिए।
Shardiya navratri 2024
4. इन नौ दिनों में दाढ़ी-नाखून काटना, यात्रा, सहवास, कटू वचन, दिन में शयन करना, अपशब्द कहना, झूठ बोलना, क्रोध करना, लालच और आलस करना निषेध है।
 
5. इन नौ दिनों में किसी भी प्रकार से किसी महिला या कन्या का अपमान न करें।
 
6. अशौच अवस्था, शारीरिक अक्षमता में, रजस्वला समय में, यात्रा के दौरान, युद्ध की स्थिति में व्रत नहीं रखना चाहिए।
 
7. व्रत को बीच में ही छोड़ना नहीं चाहिए। यदि कोई गंभीर बात हो तो ही माता से क्षमा मांग कर ही व्रत तोड़ा जा सकता है।
 
8. मनमाने व्रत का संकल्प नहीं लेना चाहिए। जो शास्त्र सम्मत हो वही कार्य करना चाहिए।
 
9. प्रतिपदा को कुम्हड़ा पेठा, द्वितीया को बैंगन और कटहल, तृतीया को परमल, चतुर्थी को मूली, पंचमी को बेल, षष्ठी को नीम, अष्टमी को नारियल और नवमी के दिन लौकी खाना निषेध है।
 
11. नशा करना, मांस-भक्षण, तामसिक भोजन और मसालेदार भोजन आदि कार्य नहीं करना चाहिए। अनाज और नमक का सेवन भी नहीं करना चाहिए।
 
12. यदि आप गरबा नृत्य करने जा रहे हैं तो पारंपरिक वस्त्र पहनकर ही गरबा करें। यदि आप गरबा नृत्य देखने जा रहे हैं तो शालीनता से रहे और नृत्य करने वालों का सहयोग करें।

सम्बंधित जानकारी

गुड़ी पड़वा से शुरू हो रही है 8 दिन की चैत्र नवरात्रि, हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी, जानिए फल

jhulelal jayanti 2025: भगवान झूलेलाल की कहानी

चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना और कलश स्थापना क्यों करते हैं?

जानिए कब शुरू हो रही है केदारनाथ समेत चार धाम की यात्रा

51 शक्तिपीठों में से एक है कोलकाता का कालीघाट मंदिर, सोने से बनी है मां काली की जीभ

चैत्र नवरात्रि 2025: नवरात्रि के पहले दिन भूलकर भी न करें ये 10 काम, बढ़ सकती हैं परेशानियां

29 मार्च को शनि और राहु की युति से बन रहा है पिशाच योग, बचने के 10 उपाय

पापमोचनी एकादशी कब है, क्या है इसका महत्व?

सूर्य ग्रहण और शनि के मीन राशि में प्रवेश का दुर्लभ संयोग, क्या होगा देश दुनिया का हाल? कौनसी 6 राशियां रहेंगी बेहाल?

पापमोचनी एकादशी व्रत की पूजा विधि, उपवास रखने के मिलेंगे 10 फायदे

अगला लेख