ऑटो एक्सपो 2014 : मनचलों से परेशान मॉडल्स...

ऑटो एक्सपो, ग्रेटर नोएडा से संदीपसिंह सिसोदिया

Webdunia
ग्रेटर नोएडा में आयोजित 12वां अंतरराष्ट्रीय ऑटोएक्सपो शुक्रवार से दर्शकों के लिए खुल गया है। दुनियाभर की एक से बढ़कर एक कारों, बाइक्स और अन्य वाहनों के दीदार करने के लिए हजारों दर्शकों का जमावड़ा यहां लगने लगा है।

S. Sisodiya
WD

लेकिन एक बात है जो न केवल आयोजकों को परेशान कर रही है बल्कि यहां विभिन्न वाहन कंपनियों के पैवेलियन पर मौजूद उन मॉडल्स के लिए भी परेशानी का सबब बन रही है जो यहां सुबह से शाम तक अपनी मोहक मुस्कान बिखेरती लोगों के 'सवालों' का बड़े धीरज से जवाब दे रही हैं।

अगले पन्ने पर, क्या परेशानी है इन मॉडल्स को....


WD

आपको लगेगा कि इस में परेशानी की क्या बात है। तो जनाब ये खूबसूरत मॉडल्स परेशान हैं उन मनचलों से जिनका ध्यान कारों और बाइक्स से ज्यादा इन मॉडल्स पर हैं। कई स्टॉल्स पर जहां विदेशी मॉडल्स हैं, वहां दर्जनों की तादाद में इन मनचलों का झुंड जुटा रहता है और न सिर्फ इनके फोटो खिंचने में मशगूल है बल्कि धक्का-मुक्की और अभद्र इशारे तक करता है।

अगले पन्ने पर, रंगीन मिजाज लोग मॉडलों से मांगते हैं....


S. Sisodiya
WD

मॉडल्स ने बताया कि कई बार लोग बातचीत के दौरान उनसे फोन नंबर, सोशल मीडिया आईडी भी मागंते हैं। इन मॉडल्स की सुरक्षा के लिए हांलाकि मोटर कंपनियों और एक्सपो आयोजकों ने सुरक्षाकर्मी तथा पर्सनल गार्डस भी रखे हैं लेकिन रंगीनमिजाज लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

हालांकि 5-6 फरवरी को यह एक्सपो सिर्फ मीडिया और चुनिंदा लोगों के लिए ही खुला था लेकिन फिर भी बहुत से अन्य लोग यहां बेवजह घूमते दिखाई दिए। यहां तक ‍कि ऑटो कंपनियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी लोग छीना-झपटी करते दिखाई दिए। प्रेस रिसेप्शन पर मौजूद लड़कियां भारी भीड़ में खुद को बेहद असहज महसूस कर रही थीं।

अगले पन्ने पर, परेशानी मॉडल्स की जुबानी.....


S. Sisodiya
WD

एमबीए की पढ़ाई कर रहीं अर्पिता बिष्ट, जो एक पार्ट टाइम मॉडल हैं, बताती है कि एक कार कंपनी के पैवेलियन पर हुई प्रेस मीट के दौरान मीडिया किट पाने के लालच में दर्जनों लोगों ने उन्हें घेर लिया और बड़ी मुश्किल से उनके पुरुष सहयोगियों ने उन्हें भीड़ में से निकाला।

सबसे बड़ी मुसीबत है यहां आई विदेशी मॉडल्स की। जर्मनी और इटली से आईं कई मॉडल्स को अंग्रेजी भी ठीक से नहीं आती और सबसे ज्यादा भीड़ भी इन्हीं के पैवेलियन पर रहती है। पिछले 3 साल से लगातार इस ऑटो एक्सपो में बतौर को-ऑर्डिनेटर मॉडल नताली ऑस्बर्न का कहना है कि पिछले साल प्रगति मैदान में भी ऐसा ही माहौल था लेकिन इस बार इवेंट ग्रेटर नोएडा में होने से हमें उम्मीद है कि यहां थोड़े प्रोफेशनल लोग आएंगे जिन्हें हेंडल करना आसान होगा।

अगले पन्ने पर, कितना पैसा मिलता है इन मॉडल्स को...


S. Sisodiya
WD

दिनभर हाई हिल्स पहने और मोहक मुस्कान बिखेरने वाली इन मॉडल्स को हर रोज 2 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक मिलते हैं। 24 वर्षीय प्रेजेंटर और मॉडल नीना गिल बताती हैं कि इस एक्स्पो में चयन के लिए बाकायदा टेस्ट देना होता है जिसके बाद ही सिलेक्शन होता है। हालांकि इसके लिए ऑटोमोबाइल्स का ज्ञान होना जरूरी नहीं है।

नीना ने बताया कि इवेंट के पहले तीन दिन तक उन्हें ट्रेनिंग दी जाती हैं और लोगों को हेंडल करना सिखाया जाता है। उनके मुताबिक विदेशी ऑटो कंपनियां ज्यादा पैसा तो देती ही हैं, साथ ही खाना और पिकअप-ड्रॉप सुविधा भी देती हैं।

अगले पन्ने पर, लोगों के रिस्पांस से उत्साहित मॉडल्स...


WD

इटली से आई मॉडल पेनी का कहना है कि वे इटालियन कंपनी पेजियो की ओर से आईं है। उन्होंने भारत के बारे में बहुत पढ़ा है और वे यहां लोगों का रिस्पांस देख बेहद उत्साहित हैं। उनका मानना है कि सुपर बाइक्स के साथ ग्लैमर होना आवश्यक है।

बहरहाल, इन घटनाओं को ये मॉडल्स बहुत बड़ी समस्या नहीं मानती हैं और अपनी मोहक मुस्कान के साथ वे जुटी हैं 12वें अंतरराष्ट्रीय ऑटो एक्सपो में आने वाले मेहमानों के स्वागत में....

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

EV India Expo 2024 की ग्रेटर नोएडा में शुरुआत, ईवी के लिए बनेगा गेमचेंजर

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Mercedes-Benz की कारें होंगी महंगी, इस तारीख से बढ़ेंगी कीमतें

Auto Sales : त्योहारी मांग से वाहनों की बिक्री 12 फीसदी बढ़ी, 42 दिन में ही बिक गईं 42 लाख से ज्‍यादा गाड़ियां