यह आकार में छोटी लेकिन आरामदेह है। इसकी लंबाई 3,859 मिलीमीटर है जबकि चौड़ाई 1,728 मिलीमीटर है। इसका डैशबोर्ड बेहद सुंदर है और इंटीरियर भी आकर्षक है।
इसका व्हील बेस बड़ा है जिसका मतलब यह है कि इसका ग्राउंड क्लियरेंस बढ़िया है। एलईडी टेल लाइट और पीछे मौजूद स्पेयर व्हील इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसका पेट्रोल इंजन 1 लीटर का है जबकि डीजल इंजन 1.4 लीटर का होगा जो तीन सिलेंडरों वाला होगा। बताया जा रहा है कि इसका माइलेज भी ज्यादा होगा। कंपनी के सूत्रों के अनुसार यह एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर की माइलेज दे सकता है!!
इसके इंजन की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह 9.2 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। चार मीटर से कम लंबाई होने के कारण इस एसयूवी को टैक्स का फायदा होगा। इसकी कीमत 9 लाख रुपए से 14 लाख रुपए तक होगी और यह कई वैरियंट में पेश होगी।
( सभी चित्र- संदीपसिंह सिसोदिया)