भरपूर लेग रूम होने के साथ ही इस कार में लगेज के लिए पर्याप्त स्पेस है और साथ ही 3 लाइन सिटिंग दी गई है। होंडा अपनी इस MPV की लॉन्चिंग के साथ ही मोबिलियो कार ऑटोमोबाइल सेगमेंट की नई ऊंचाइयों को छूने की प्लानिंग कर रही है। भारत में होंड़ा मोबिलियो कार MPV मारुति सुजुकी इर्टिगा, शेवरले एंज्वाय और निसान इवालिया को जोरदार टक्कर दे सकती है।
होंडा मोबिलियो का पेट्रोल वर्जन इंजन 1.5-लीटर, i-VTEC है जो 117 bhp की पावर देता है। इसका डीजल वर्जन इंजन 98 bhp की पावर देता है जो 1.5-लीटर i-DTEC डीजल यूनिट है। यही इंजन अमेज कार में भी इस्तेमाल किया गया है।