नीतीश ने जारी किया 'रिपोर्ट कार्ड'

Webdunia
सोमवार, 25 नवंबर 2013 (19:06 IST)
FILE
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का आठवां रिपोर्ट कार्ड सोमवार को जारी करते हुए कहा कि जो भी उपलब्धि है वह उनकी व्यक्तिगत नहीं बल्कि प्रदेश की है। यहां जो सरकार है उसके प्रयत्नों का फल है।

पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में आज अपनी सरकार की उपलब्धियों का आठवां रिपोर्ट कार्ड जारी करने के समय नीतीश कुमार से यह पूछे जाने पर कि पिछले एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान की सबसे बड़ी अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि क्या मानते हैं, उन्होंने कहा कि जो भी उपलब्धि है वह उनकी व्यक्तिगत नहीं हैं बल्कि बिहार की है और यहां जो सरकार है उसके प्रयत्नों का फल है।

नीतीश ने कहा कि उन्हें न तो किसी व्यक्तिगत उपलब्धि की आकांक्षा या इच्छा है। उन्होंने कहा कि उपलब्धियां तो अनेक हैं पर कोई एक चीज से मन को बहुत सुकून मिला और वह उन्हें अच्छा लगा वह लड़कियों की साइकल योजना है।

उन्होंने कहा कि साइकल योजना के तहत मिली साइकल चलाकर गांव-गांव लड़कियों का स्कूल जाना वह उन्हें सबसे अधिक संतुष्टि देता है। नीतीश ने कहा कि यह समाज में कोई मामूली परिवर्तन नहीं बल्कि इसे सामाजिक परिवर्तन की शुरुआत मानते हैं।

उन्होंने कहा कि सुशासन का काम जो बिहार की जनता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है उसी के मद्देनजर हमारे सहयोगी और अधिकारी मेहनत और काम करते हैं तथा यह सभी के परिश्रम का फल है।

25 नवंबर 2005 को बिहार की सत्ता संभालने वाले नीतीश ने कहा कि उनके सत्ता संभालने के पूर्व बिहार में आधारभूत संरचना का अभाव था और यहा सुशासन के बारे में एक राय नहीं थी जिसके कारण यहां काम नहीं हो पाता है। ऐसे में सारे कामों को शुरू करना और क्रियान्वित करना यह हमारी सतत कोशिश है और यह बिहार की जनता सहित सबके सहयोग से संभव हो पाया है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल केस में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, निचली अदालत फिलहाल कोई एक्शन ना ले

जयराम रमेश ने बताया, पीएम मोदी की पकौड़ा नॉमिक्स में जनता के लिए क्या है?

क्या सुनियोजित साजिश थी संभल हिंसा, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा जांच

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

एकनाथ शिंदे ने बताया, कब मिलेगा महाराष्‍ट्र को नया मुख्‍यमंत्री?