'फेंकू' मामले में भाजपा ने की EC से शिकायत

Webdunia
बुधवार, 20 नवंबर 2013 (14:58 IST)
FILE
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उसे चोरों की पार्टी कहे जाने तथा उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को 'फेंकू' कहकर संबोधित करने वाले कांग्रेस प्रायोजित एक विज्ञापन को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए निर्वाचन आयोग से दोनों मामलों की अलग-अलग शिकायत की है।

भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर और महासचिव धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को यहां निर्वाचन आयोग जाकर इन दोनों मामलों की शिकायत की। उन्होंने बताया कि गांधी ने छत्तीसगढ़ में 16 नवम्बर को एक रैली में भाजपा को 'चोरों की पार्टी' बताते हुए कहा था कि इस पार्टी ने राज्य के संसाधनों को लूटा है। भाजपा ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा उपाध्यक्ष ने बताया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ओर से दिए जा रहे एक विज्ञापन में मोदी के बारे में भद्दी टिप्पणी की गई है और उनका मजाक उड़ाया गया है। इस विज्ञापन में मोदी के लिए कथित रूप से 'फेंकू' शब्द का इस्तेमाल किया गया है।

नकवी ने कहा कि इस विज्ञापन में कही गई बातें निराधार और तथ्यहीन है। इनका उद्देश्य भाजपा तथा मोदी की छवि को धूमिल करना है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है और पार्टी ने आयोग से कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि मोदी तथा भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के इशारे पर देश और विदेश में साजिशों का सिंडिकेट काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मैदान में जंग हार चुकी है और इसलिए पिटे हुए मोहरों की मदद से पीछे से वार कर रही है। हताशा में वह मोदी के लिए अर्मयादित टिप्पणी कर रही है। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

Rekha Gupta : पहली कैबिनेट बैठक में CM रेखा गुप्ता ने लिए 2 बड़े फैसले

...तो यह अमेरिका के प्रति अन्याय होगा, भारत को लेकर ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान

इंदौर में आसाराम की हर गतिविधि पर नजर रख रही पुलिस की सीक्रेट टीम

Gold : सोने की ऊंची छलांग, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, चांदी भी 99000 के पार

कैलाश विजयवर्गीय ने क्‍यों कहा, यदि शिवाजी महाराज नहीं होते तो मेरा नाम कलीमुद्दीन होता

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलीं दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता

देश में मधुमेह, बीपी और कैंसर की मुफ्त जांच का महा अभियान, जानें आपको कैसे मिलेगा फायदा?

दिल्ली विधानसभा में 27 को पेश होगी कैग रिपोर्ट, भाजपा राज में बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल

देश का सबसे बड़ा हेल्‍थ चेकअप निरोगी काया शुरू, किन बीमारियों की जांच और इलाज होगा मुफ्त, किसे मिलेगा फायदा?

UP : सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत, स्कूली बस ने बाइक को मारी टक्‍कर