कांग्रेस नेता अवसाद का शिकार-राजनाथ सिंह

Webdunia
मंगलवार, 3 दिसंबर 2013 (17:45 IST)
FILE
लखीमपुरखीरी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पराजय सुनिश्चित देखकर कांग्रेस के नेता अवसाद का शिकार हो गए हैं और अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

सिंह ने बातचीत के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के इशारे पर महिला के कथित जासूसी प्रकरण के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि मोदी ने तो स्वयं इस मामले में समयबद्ध जांच आयोग का गठन कर दिया।

इस उल्लेख पर कि केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे इस मामले में जांच कराए जाने की बात कर रहे हैं, भाजपा अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस के नेता डिप्रेशन (अवसाद) को शिकार हो गए हैं और इसलिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भाजपा को जहरीली पार्टी बताती हैं तो उनके उपाध्यक्ष चोर बताते हैं। कांग्रेस नेताओं के बयान 'डिप्रेशन' का परिणाम हैं।

पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की जरुरत पर सवाल उठाए जाने से मचे विवाद पर प्रश्न होने पर सिंह ने कहा कि भाजपा ने जिन नीतियों और सिद्धांतों को लेकर राजनीति शुरु की थी, उस पर अभी भी कायम है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक संसद और विधानसभा में महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण देने का सवाल है, भाजपा की नीति स्पष्ट है और सरकार बनने पर उस पर अमल करेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने देश के किसानों की समस्याओं को केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति का परिणाम बताया और कहा कि यदि ये सरकारें संवेदनशील होतीं तो किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर नहीं होना पड़ता।

गन्ना मूल्य के निर्धारण के संबंध में रंगराजन समिति की सिफारिशों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि इसकी सिफारिशें न तो किसानों को लाभकारी मूल्य देने की बात करती है और न ही उचित मूल्य। भाजपा इन सिफारिशों को किसानों के हित में नहीं मानती।

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 'भारत रत्न' की उपाधि दिए जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी 'भारत रत्न' दिए जाने की मांग के सिलसिले में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, भारत रत्न की मांग नहीं होनी चाहिए, अटलजी भारत नहीं अन्तरराष्ट्रीय रत्न हैं।

इससे पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने जिले परतौली गांव में पिछले हफ्ते आत्महत्या करने वाले किसान सत्यपाल सिंह के परिजनों से भेंट की और उनकी पत्नी को पांच लाख रुपए का ड्राफ्ट दिया। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या सितंबर में मोदी जी छो़ड़ने वाले हैं पद, यदि ऐसा है तो फिर कौन बनेगा नया पीएम?

Air India विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट जारी, जानिए क्या होते हैं ईंधन स्विच और कैसे करते हैं काम

YouTube New Monetization Policy : 15 जुलाई से YouTube के नियम में बदलाव, क्या AI वीडियो पर लगेगा बैन, कैसे होगी कमाई, किन बातों का रखना होगा ध्यान

मर्डर के बाद क्‍या बताया राधिका के दोस्‍त इनामुल हक ने, हक अभी कहां है, क्‍यों आया हत्‍याकांड में उसका नाम?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 महिला नक्सली भी शामिल

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड में 127 ढोंगी बाबा गिरफ्तार, जानिए क्‍या है 'ऑपरेशन कालनेमि'

Air India विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट जारी, जानिए क्या होते हैं ईंधन स्विच और कैसे करते हैं काम

जस्टिस वर्मा मामले में कोई समर्थन न करे विपक्ष, कपिल सिब्बल ने क्‍यों की यह अपील?

Fastag को लेकर आया NHAI का नया ऐलान, नहीं किया पालन तो हो जाएंगे Blacklist

गोकर्ण की पहाड़ियों में गुफा से मिली रूसी महिला, 2 बच्चे भी साथ, 8 साल पहले खत्म हो गया था वीजा